spot_img
17.9 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

जहां सोने का भाव चरम सीमा पर है वही चांदी में गिरावट नजर आ रही है

सोना का बाजार गर्म……

News4public Desk Business News : आज सुबह सोने के दामों में जहां बढ़त दर्ज की जा रही थी, वहीं, चांदी गिरावट पर थी. सुबह 9.26 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर में 99 रुपये या 0.21 % की तेजी दर्ज हो रही थी और येलो मेटल 48,218 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था.

सोना पहनना हर किसी का शौक रह्ता है सोने से बनने वाले आभूषण बेहद खूबसूरत होते हैं पहनने के बाद हर किसी का पर्सनालिटी अच्छा दिखने लगता जैसे जैसे लोग इसके दीवाने होते जा रहे हैं इसका कीमत भी आसमान छूते जा रहा है

अंतराराष्ट्रीय बुलियन बाजार का रुख देखते हुए सोमवार यानी 27 दिसंबर, 2021 को घरेलू वायदा बाजार में सोने-चांदी के दामों में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज सुबह सोने के दामों में जहां बढ़त दर्ज की जा रही थी, वहीं, चांदी गिरावट पर थी. सुबह 9.26 बजे मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर में 99 रुपये या 0.21 % की तेजी दर्ज हो रही थी और येलो मेटल 48,218 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था. गोल्ड का एवरेज प्राइस 48,179 रुपये पर था. पिछले कारोबारी सत्र में इसकी क्लोजिंग 48,119 रुपये थी.


सर्राफा बाजार में आज सोने (Gold) और चांदी (Silver) में मिलाजुला रुख देखा जा रहा है और ये क्रम पिछले कई दिनों से जारी है. सोने के दाम एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहे हैं और पिछले हफ्ते चांदी में जो तेजी देखी गई वो आज गायब हो चुकी है.

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी आज भी मिलेजुले सेंटीमेंट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोने में करीब 1 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. ग्लोबल बाजार में सोना 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 1809.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वहीं कॉमैक्स पर चांदी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 22.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है.


नए साल के साथ टाटा ग्रुप ने लाया ये सौगात इन शेयरों से इस साल दिये 2000% तक के रिटर्न !!

देश के व्यापार जगत में मुख्य भूमिका निभाने वाली टाटा ग्रुप ने एक अहम फैसला लिया ताकि shares
कोविड-19 महामारी के कारण देश की इकोनॉमी के लिए चुनौती खड़ी होने की बावजूद भारतीय शेयर बाजार इस साल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने में कामयाब रहा। इस रैली में सभी सेगमेंट ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया, जिससे 2021 में अच्छी संख्या में मल्टीबैगर शेयर्स देखने को मिले। भारत में मल्टीबैगर शेयर्स की इस सूची में टाटा कंपनी के कुछ शेयर भी शामिल हैं।

मिंट की खबर के मुताबिक 2021 में एनएसई पर मल्टीबैगर शेयरों की सूची में टाटा के 5 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने 2021 में अपने शेयरधारकों को 2000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। जानते हैं कौन से हैं वे स्टॉक्स-

मिंट की खबर के मुताबिक 2021 में एनएसई पर मल्टीबैगर शेयरों की सूची में टाटा के 5 शेयर ऐसे हैं जिन्होंने 2021 में अपने शेयरधारकों को 2000 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। जानते हैं कौन से हैं वे स्टॉक्स-

Tata Power: टाटा पावर कंपनी के शेयर की प्राइस हिस्ट्री के अनुसार यह स्टॉक लगभग ₹75 से ₹215 तक बढ़ गया है, जो सालाना आधार पर यानी 2021 में 188 प्रतिशत तक बढ़ गया है। हालांकि ये मल्टीबैगर स्टॉक 18 अक्टूबर 2021 को इस साल की क्लोजिंग हाई ₹257.30 बनाने के बाद ऊपर स्तर से प्रॉफिट बुकिंग के दबाव में रहा है। पिछले 6 महीनों में इस भारतीय इलेक्ट्रिक यूटिलिटी कंपनी ने अपने शेयरधारकों को लगभग 75 प्रतिशत रिटर्न दिया है

Tata Elxsi: बेंगलुरु स्थित यह कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी का स्टॉक 2021 में लगभग ₹1870 से बढ़कर ₹5460 के स्तर पर पहुंच गया है, जिसमें सालाना आधार पर 190 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली। 17 नवंबर 2021 को ₹6595.10 के उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद से मल्टीबैगर स्टॉक बिकवाली के दबाव में है।

Nelco: टाटा समूह की कंपनी का यह स्टॉक सालाना आधार पर ₹200 से बढ़कर ₹720 हो गया है, जिसमें 2021 में लगभग 260 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में अपने शेयरधारकों को लगभग 120 प्रतिशत रिटर्न दिया है। हालांकि 19 अक्टूबर 2021 को इस साल के 960.10 रुपये के उच्च स्तर को छून के बाद इसमें गिरावट नजर आ रही है।

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public

आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|

News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-

ADVT
ADVT.

.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles