यह दिल दहला देने वाला मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहाँ गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के सरस्वती कुंज में अवैध सम्बन्ध के चक्कर में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया.
खबर के मुताबिक अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी। आरोपी महिला नीतू, राजमिस्त्री हरपाल और उसके साथी गौरव ने वारदात को अंजाम दिया।

आरोपियों ने सतीश पाल (42) का शव पड़ोस में निर्माणाधीन मकान के सेप्टिक टैंक में डालकर रोड़े और सीमेंट से चिनाई कर दी। ये घटना दो जनवरी की है। मृतक परिजन को नौ जनवरी को सूचना देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार रात हरपाल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सेप्टिक टैंक की खुदाई कर शव निकाला और रविवार को नीतू को भी गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया.

.डीसीपी सेंट्रल जोन रामबदन सिंह और एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि बुलंदशहर ज़िले के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गांव दरावर का रहने वाला सतीशपाल पत्नी नीतू और छह साल के बच्चे के साथ ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सरस्वती कुंज में रहता था। सतीशपाल नोएडा की एक एक्सपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था.