spot_img
15 C
New York
Saturday, September 30, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

UP MLC Election 2022: बरेली-रामपुर के 28 केंद्रों पर मतदान जारी, 12 बजे तक 55.75 फीसद वोटिंग

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 9 अप्रैल यानी आज सुबह आठ से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मतदान शाम चार बजे तक होगा. बरेली और रामपुर के 28 बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.

  • UP MLC Election: रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर शनिवार यानी आज सुबह आठ से मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जोकि शाम चार बजे तक चलेगी. बरेली और रामपुर के 28 बूथों पर पोलिंग पार्टियों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके अलावा पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. यब पहला मौका है जब एमएलसी चुनाव पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में हो रहे हैं.

News 4 Public Desk :- रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर दोपहर 12 बजे तक 55.75 फीसद मतदान हुआ है, जबकि-पीलीभीत शाहजहांपुर में 10 से 12 के बीच में 2 घंटे में 58 फीसद मतदान,दो घंटे में तेजी से हुआ मतदाता.

रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर 12 बजे तक 55.75 फीसद मतदान

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय प्राधिकरण (एमएलसी) की रामपुर-बरेली सीट पर 09 अप्रैल यानी आज 28 बूथों पर मतदान हो रहा है. इस चुनाव में 4880 मतदाता मतदान करेंगे. मगर, इनमें से 525 मतदाताओं ने मतदान के लिए हेल्पर की मांग की है. इसके लिए प्रशासनिक अफसरों को शपथ पत्र दिया है.हेल्पर की मांग करने वाले जनप्रतिनिधियों ने खुद को अनपढ़, तो कुछ ने दिव्यांग बताया है.रामपुर-बरेली एमएलसी सीट पर शनिवार को मतदान होगा.जिसके चलते शुक्रवार दोपहर बाद संजय कम्युनिटी हॉल से पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी.एमएलसी सीट के मतदान के लिए 28 पोलिंग बूथ बने हैं. बरेली में 21, रामपुर में 07 पोलिंग बूथ हैं.

बसे अधिक मतदाता 3112 बरेली में

एमएलसी चुनाव में सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य,बीडीसी, ग्राम प्रधान, नगर निगम-निकाय के चेयरमैन, पार्षद, सभासद और ब्लॉक प्रमुख मतदान करेंगे.दोनों जिलों में 4880 मतदाता हैं. इसमें सबसे अधिक मतदाता 3112 बरेली में, जबकि रामपुर में 1768 मतदाता हैं.मतदाताओं ने मतदान से पहले हेल्पर की मांग की है.इनमें से अधिकतर अनपढ़ और दिव्यांग बताए जा रहे हैं. इनकी मांग करने वाले जनप्रतिनिधियों के शपथ पत्र की जांच की जा रही है.जांच में सही आवेदन पर ही जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष बहादुर सिंह ने हेल्पर देने की बात कही है.

विश्व स्वास्थ्य दिवस दुनिया भर के सभी लोगों के लिए विशिष्ट स्वास्थ्य विषय पर ध्यान आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस दिन, WHO विश्व स्तर पर मनुष्यों और अपनी पृथ्वी को स्वस्थ रखने के लिए आवश्यक तत्काल कार्यों पर ध्यान केंद्रित करेगा और एक बनाने के लिए एक आंदोलन को बढ़ावा देगा

समाज भलाई पर केंद्रित है। हर साल, WHO एक नए स्वास्थ्य विषय पर प्रकाश डालता है जिस पर गंभीरता से ध्यान देने की आवश्यकता है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मोदी सरकार में महंगाई एक दैनिक कार्यक्रम

भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला

एमएलसी चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां शुक्रवार को रवाना हो चुकी हैं. पोलिंग बूथों पर सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक मतदान होगा. एमएलसी चुनाव काफी रोमांचक होने की उम्मीद जताई जा रही है. यहां भाजपा और सपा के बीच कड़ा मुकाबला है. भाजपा ने कुंवर महाराज सिंह को उतारा है, तो वहीं सपा ने मशकूर अहमद मुन्ना को प्रत्याशी बनाया है.भाजपा के प्रमुख नेता जमीनी तैयारी में जुटे हैं. एक-एक नेता चुनाव जीतने की कोशिश में है, तो वही सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बरेली में डेरा डाल दिया है.बरेली में ठहरे हैं. दो दिन पहले प्रदेश अध्यक्ष ने शादी हॉल में मीटिंग की थी

News4public के लिए Anuj Kumar की रिपोर्ट

ADVT

ये भी पढ़ें -दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने दी यूक्रेन को ये खास मदद, खुल जाएगी रूस की पोल

ADVT

ADVT

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी NEWS वेबसाइट NEWS4PUBLIC ब्रेकिंग NEWS हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, LIVE न्यूज अपडेट

आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|

ADVT
ADVT.

.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,875FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles