जानकारी के अनुसार सोमवार को भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह का मुल्हेड़ा मंडल के गांवो में जनसम्पर्क कर रहे थे। देर शाम करीब साढ़े छह बजे उनका काफिला छुर गांव में पहुंचा। जैसे ही काफिला गांव में पहुंचा तो वहां पहले से ही दूसरी पार्टी के झंडे लिए खडे़ लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
कुछ युवकों ने काफिले के आगे आकर नारेबाजी की और पथराव कर दिया। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए।
उत्तरप्रदेश में चुनावी जंग छिड़ चुकी है !…

News 4public :- मेरठ की सिवालखास विधानसभा के गांव छुर में भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह के काफिले पर सोमवार शाम पथराव हो गया। कुछ युवकों ने काफिले के आगे आकर नारेबाजी की और पथराव कर दिया। इस दौरान कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। मनिंदर पाल सिंह किसी तरह वहां से निकले। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
गाड़ी के आगे आकर विरोध जताया और उन्हें वापस जाने के लिए कहा। उनका काफिला आगे बढ़ा तो अचानक पथराव शुरू हो गया। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। पथराव में कई गाड़ियों के शीशे टूट गए। सूचना मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया।

आनन-फानन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले हंगामा कर रहे लोग वहां से हट गए थे। इसके अलावा मनिंदरपाल सिंह का काफिला भी वहां से गुजर चुका था। जब इस बारे में थाना प्रभारी लक्ष्मण वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भाजपा प्रत्याशी मनिंदरपाल सिंह के काफिले पर कुछ लोगों ने पथराव किया था।
जिससे कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए। पथराव करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी तक मनिंदरपाल सिंह की तरफ से कोई तहरीर नहीं आई है। जोभी तहरीर आएगी उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें –झारखंड में मॉब लिंचिंग: युवक को घर से खींच कर भीड़ ने निकाला, फिर जिंदा जलाकर मार डाला
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी NEWS वेबसाइट NEWS4PUBLIC ब्रेकिंग NEWS हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, LIVE न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए jyoti yadav की रिपोर्ट :-




.
