पाकिस्तान में महंगाई से त्राहिमाम मचा हुआ है। लोग भूखे मर रहे हैं। ऐसे वक्त में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का एक बयान बहुत चर्चा में है जब उन्होंने कहा था कि घास की रोटी खाकर भी परमाणु बम बनाएंगे।.

पाकिस्तान में महंगाई से त्राहिमाम मचा हुआ है। लोग भूखे मर रहे हैं। लोगों को खाना नहीं मिल रहा है। खासकर पाकिस्तान के गिलगित और बाल्टिस्तान में आर्थिक संकट से हालात बुरे हैं।
यहां आटे के लिए भगदड़ तक मच चुकी है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। ऐसे वक्त में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री जुल्फिकार अली भुट्टो का एक बयान बहुत ज्यादा चर्चा में है, जब उन्होंने कहा था कि घास की रोटी खाकर भी परमाणु बम बनाएंगे।

जुल्फिकार अली भुट्टो का बयान
दरअसल, भारत पाक युद्ध में जब पाकिस्तान की हार हुई थी, तब भुट्टो ने कहा था कि चाहे हमें घास की रोटियां खानी पड़ें, हम परमाणु बम बनाकर ही मानेंगे। हालांकि पाकिस्तान ने परमाणु बम तो बना लिया है, लेकिन महंगाई ने उसकी कमर तोड़ दी है और आलम यह है कि लोग अब आटे के लिए लड़ रहे हैं।

वस्तुओं की कीमत आसमान छू रही
पाकिस्तान में महंगाई का आकलन इससे लगाया जा सकता है कि देश में सरसों तेल की कीमत 374.6 प्रति लीटर से 532.5 रुपये, दूध की कीमत 114.8 प्रति लीटर से 149.7 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है। जबकि, देश में प्याज के भाव 220 पाकिस्तानी रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। पाकिस्तान में कमर तोड़ महंगाई से आम जनता परेशान हैं।
पाकिस्तान को मिली मदद बता दें कि पाकिस्तान की आर्थित स्थिति को देखते हुए विश्व के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। पाकिस्तान की मदद के लिए चीन, अमेरिका, ब्रिटेन, जापान, यूएई सहित कई देश आगे आए हैं।