महिला नेता के पैर में लगी गोली, कांग्रेस बोली-साड़ी खींचने वाले कायरों से इसी की उम्मीद
कांग्रेस नेता बोले- प्रियंका आएंगी मिलने
काला झंडा दिखाने के आरोप में रीता यादव को जेल भेजा गया था
- प्रियंका गांधी ने रीता यादव को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी
- करके जेल भेजा था और दो दिनों बाद उनकी बेल हुई थी
- घटना के एक महीना बाद तक वह सपा में रहीं
- पूर्वांचल एक्सप्रेस के लोकार्पण पर दिखाया था काला झंडा

उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्यक्रम स्थल पर काला झंडा दिखाने वाली महिला कार्यकर्ता रीता यादव को अपराधियों ने लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर सोमवार की शाम गोली मार दी|
UP : कुछ दिन पहले पीएम मोदी को काला झंडा दिखाने वाली महिला रीता यादव को लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधीक्षक ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
पूरा मामला सुल्तानपुर जिले के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के तहत लखनऊ-वाराणसी बाईपास से जुड़ा हुआ है. सुल्तानपुर से रीता यादव पत्नी संतोष यादव निवासी लालू का पुरवा सोनावां, कोतवाली चांदा से शाम के समय लखनऊ-वाराणसी फोरलेन से बोलेरो गाड़ी से घर लौट रही थी|
इसी बीच अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर गाड़ी को रुकवा दिया और फायरिंग शुरू कर दी. महिला को गोली पैर में लगी है. जहां से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ के लिए भेजा गया है. सीओ लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ला के मुताबिक मामले की जांच पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है|
फिलहाल महिला का चिकित्सीय उपचार किया जा रहा है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. बदमाशों की ओर से पैर में गोली मारने की जानकारी मिली है. मामले की जांच पड़ताल के लिए स्थानीय सर्किल अफसर को भेजा गया है. विधिक कार्रवाई जांच पड़ताल के बाद सुनिश्चित की जाएगी|
महिला नेता के पैर में लगी गोली, कांग्रेस बोली-साड़ी खींचने वाले कायरों से इसी की उम्मीद
कांग्रेस नेता बोले- प्रियंका आएंगी मिलने
17 दिसंबर को लखनऊ में प्रियंका गांधी से भी रीता यादव ने मुलाकात की थी। सुल्तानपुर के कांग्रेस नेता विजय श्रीवास्तव ने बताया कि प्रियंका गांधी भी रीता यादव का हालचाल लेने के लिए मंगलवार को सुल्तानपुर आएंगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस के लोकार्पण पर दिखाया था काला झंडा
16 नवंबर को पीएम मोदी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण करने के लिए सुल्तानपुर पहुंचे थे। इस दौरान रीता यादव ने उन्हें काला झंडा दिखाया था। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा था और दो दिनों बाद उनकी बेल हुई थी। घटना के एक महीना बाद तक वह सपा में रहीं रीता यादव ने PM को काले झंडे दिखाये थे. इसके बाद पुलिस हिरासत में लेकर रीता यादव के खिलाफ गोसाईगंज कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था

जिस समय पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर एयर शो चल रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन खत्म कर रहे थे. उसी समय सपा में रहीं रीता यादव ने पीएम को काले झंडे दिखाये थे. इसके बाद पुलिस हिरासत में लेकर रीता यादव के खिलाफ गोसाईगंज कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.
आरोपी बनी रीता यादव को जेल भेजा गया था. इसके बाद कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने रीता यादव को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी. इस समय गोलीकांड में जख्मी रीता यादव कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ता के पद पर हैं |
जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आ रही है पक्ष और विपक्ष में राजनीतिक रंग चढ़ने शरू,एक तरफ जहां भाजपा का पूरा महकमा यूपी का जंग फतह करने के मैदान में कूद पड़ी है अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा रामराज्य में शांति से चुनाव निपटता है या अशांति से।
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-




.
