News4public Desk Dhanbad :- युवा क्रांतिकारी सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार महतो के प्रयास से धनबाद जिला के गोविंदपुर प्रखंड के मरिचो पंचायत के आदिवासी बहुल गांव भोलमारा में ग़रीब आदिवासियों के बीच ठंड से बचाव हेतु कबंल वितरण किया गया
आज युवा क्रांतिकारी सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार महतो के प्रयास से प्रखंड विकास पदाधिकारी गोविंदपुर, धनबाद के द्वारा संज्ञान में लेकर धनबाद जिला के गोविंदपुर प्रखंड के सबसे अंतिम पिछड़े बोर्डर पर स्थित मरिचो पंचायत के बेहराडीह,भोलमारा, डिग्री, मधुपुर,नवाडीह,काड़ालगा आदि, आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों, आदिवासी,समाज के सबसे अंतिम पिछड़े व्यक्ति को इस कड़ाके के ठंड प्रकोप से बचाव हेतु सैकड़ो कंबल वितरण किया गया,

आदिवासी क्षेत्र के सभी ग्रामीणों में काफ़ी आशा की जाग्रति हुई की एक क्रांतिकारी युवा निरंतर मरिचो पंचायत के अत्यंत गरीब आदिवासी, समाज के अंतिम व्यक्ति, जरुरतमंदों के बीच सेवा और मदद करते आ रहें हैं,वितरण के बाद ग्रामीणों के बीच खुशियां देखने को मिली |
इस सामाजिक कार्यकर्म में समाजसेवी रंजीत कुमार महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी अनिल कुमार अदि लोग मौजूद रहे

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए PAYAL Arora की रिपोर्ट :-


.