कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए टीकाकरण पर तेजी

News4public Simdega :- कोरोना की तीसरी लहर आते ही सिमडेगा स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गई है आज सिमडेगा जिले के अंतर्गत कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ पंचायत में कोरोना की टीका ग्रामीणों को टीका लगाई जा रही है |
देश में तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर ऐसे लोगों का पता लगाने का प्रयास किया, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का पहला या दूसरा डोज नहीं लगवाया है। ऐसे लोगों का मौके पर ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं है लेकिन झारखंड में संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है
फिलहाल अपने देश में एक-दो राज्यों को छोड़कर बाकी राज्यों में स्थिति बिगड़ते जा रही है। मरीजों की संख्या में इजाफा देखी जा रही है कुछ समय पहले तक भारत के क्षेत्रफल और टीकाकरण के प्रति लोगों को बिदकते देखकर ऐसा लग रहा था कि तीसरी लहर जरूर आएगी। गांवों में स्थिति ज्यादा खराब थी, क्योंकि ग्रामीण लोगों को लगता था कि यह बीमारी केवल शहर के लोगों को होती है। लेकिन दूसरी लहर के विनाशकारी प्रभाव को देखते हुए गांवों में भी लोगों में भय समा गया है।

हालांकि अभी निश्चिंत होने का समय नहीं है, क्योंकि खतरा अभी टला नहीं है। विभिन्न राज्यों में कुछ न कुछ नए मामले सामने आ ही रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र में भारी संख्या में प्रति दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में कोविड उपयुक्त नियमों का पालन करना अब भी जरूरी है। कोविड से लड़ाई में मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है
हाइलाइट्स
जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं
सिमडेगा में टीकाकरण पर जोर
ये भी पढ़ें –झारखंड में मॉब लिंचिंग: युवक को घर से खींच कर भीड़ ने निकाला, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

वर्तमान में टीकाकरण का काम तेजी से जारी है। जो लोग पहले टीका लगवाने से भागते थे, उन्होंने देखा कि उनके आस-पास रहने वाले सभी पढ़े-लिखे लोग सपरिवार टीका लगा रहे हैं और किसी की मृत्यु भी कोविड से नहीं हो रही है, तो उन्होंने समझ लिया कि टीका लगवाने से कोई खास परेशानी नहीं होगी और वे भी टीका लगवाने के लिए प्रेरित हुए। आज प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग टीके लगवा रहे हैं।
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Simdega से Dinesh thakur की रिपोर्ट :-




.
