spot_img
26.8 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एयरपोर्ट पर लोगों के सामने पेशाब करते हुए दिखे ? जानिए सच

क्या हो रहा है वायरल: सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के नाम से एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़का एयरपोर्ट पर नशे की हालत में लोगों के सामने पेशाब करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी उस लड़के को जमीन पर गिराकर गिरफ्तार कर लेता है।

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एक एयरपोर्ट का है। वहीं, वीडियो में दिख रहा लड़का कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है। वीडियो शेयर कर यूजर्स ने लिखा- एयरपोर्ट पर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान। अब कौन सा राजनेता उसे यह कहकर बचा लेगा कि ‘वह एक मासूम बच्चा है’।

वेबसाइट के मुताबिक, 18 दिसंबर 2012 का ये वीडियो अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट का है। वीडियो में लोगों के सामने पेशाब करते हुए दिख रहा युवक मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘ट्विलाइट’ का एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर हैं।

News4public Desk :-क्या शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान एयरपोर्ट पर लोगों के सामने पेशाब करते हुए देखे गये? जानिए क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये आर्यन खान की एयरपोर्ट पर पेशाब करते हुए तस्वीर है। हाल ही में ड्रग्स मामले में NCB द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद आर्यन खान खासे चर्चा में थे। व्हाट्सएप्प के माध्यम से और ट्विटर से भी इस तरह के दावे वायरल किए जा रहे हैं। हमने इस वायरल दावे का पोस्टमॉर्टम भी किया। हम आपको बताएँगे कि इसकी सच्चाई क्या है, लेकिन उससे पहले जानिए क्या है वायरल दावा।

व्हाट्सएप्प पर इस वीडियो के साथ वायरल सन्देश में कहा जा रहा है, “ये है अमीर बाप का वो चरसी बेटा, जिसके जेल में बस कुछ दिन रहने पर मीडिया ने ऐसी हाय-तौबा मचाई थी जैसे देश में आपातकाल आ गया हो। अब देखिए कैसे ये ड्रग्स लेकर देश को बदनाम कर रहा है। ये वीडियो 2 साल पहले अमेरिका का है, जहाँ इसने नशे में एयरपोर्ट पर पेशाब किया था। फिर पुलिस ने इसकी पिटाई की थी। वाह रे! बाप को अमेरिका नंगा करता है और बेटा खुद नंगा हो जाता है।”

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया पर  वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़का एयरपोर्ट पर नशे की हालत में लोगों के सामने पेशाब करते हुए नजर आ रहा है। इस दौरान एक पुलिसकर्मी उस लड़के को जमीन पर गिराकर गिरफ्तार कर लेता है।

दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो एक एयरपोर्ट का है। वहीं, वीडियो में दिख रहा लड़का कोई और नहीं बल्कि मशहूर फिल्म स्टार शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान है पर असल में 18 दिसंबर 2012 का ये वीडियो अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट का है और वीडियो में लोगों के सामने पेशाब करते हुए दिख रहा युवक मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘ट्विलाइट’ का एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर हैं। 23 फरवरी 2013 को पब्लिश हुई डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अन्य यात्रियों के सामने एयरपोर्ट पर पेशाब करते पकड़े जाने के बाद एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर के ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं, इस पूरे मामले में एक्टर का कहना था कि एयरपोर्ट पर किसी ने उनके ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिला दिया था, मतलब साफ है कि सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है और 9 साल पुराने इस वीडियो में दिख रहा शख्स आर्यन खान नहीं, बल्कि कैनेडियन एक्टर ब्रोंसन पेलेटियर है। 

ये भी पढ़ें –झारखंड में मॉब लिंचिंग: युवक को घर से खींच कर भीड़ ने निकाला, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट

आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|

News4public के लिए Payal sharma की रिपोर्ट :-

ADVT
ADVT.

.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles