बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान

बदहाल बिजली व्यवस्था जनता आक्रोशित
News4public Simdega : बिजली गुल होने से आम जनता परेशान देहात क्षेत्र में आए दिन होने वाले फाल्ट लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। इसके अलावा मरम्मत के नाम अघोषित कटौती की जा रही है। आज 12 बजे दिन से ही लचरागढ़ में बिजली गुल है बिजली गुल होते ही ग्रामीणों की परेशानी बढ़ जाती है। हैरानी की बात तो यह है कि क्षेत्र में कहीं भी होने वाले फाल्ट की वजह से पूरे इलाके की बिजली गुल हो जाती है। रात के समय होने वाले फाल्ट से तो लोगों की नींद उड़ जाती है।
जज गौतम चौधरी जब तक लचरागढ़ में अतिथि के रूप में मौजूद रहे एक पल भी बिजली गुल नहीं हुई
ग्रामीणों के मुताबिक इलहाबाद के जज गौतम चौधरी जब तक लचरागढ़ में अतिथि के रूप में मौजूद रहे एक पल भी बिजली गुल नहीं हुई लेकिन जैसे वे लचरागढ़ से प्रस्थान किये पहले की तरह बिजली गुल रहने लगी।
आपको बता दें 25 दिसंबर को जज गौतम चौधरी अपने रिश्तेदारों से मुलाकात करने के लिए लचरागढ़आये हुए थे उनकी सुरक्षा में कोलेबिरा थाना की पुलिस टीम मौजूद थी, साथ ही कोलेबिरा के प्रखंड विकास पदाधिकारीअखिलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक अलोक कुमार भी उनके साथ थी।
ग्रामीणों का कहना है शायद जब तक गांव में बड़े अधिकारी थे तब तक बिजली विभाग बिजली कटौती नहीं किये लेकिन उनके जाते ही बिजली की आंख मिचौली जारी हो गई ।

क्या बोले उपभोक्ता –
आए दिन फाल्ट होने से तंग आ चुके है, ज्यादा परेशानी उस समय होती है, जब अघोषित विद्युत कटौती की जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि इस समय ठंड का सीजन चल रहा है पूरा परिवार घर में कैद है। ऐसे में जरा सी देर लाइट जाने के बाद दिक्कतें आ जाती है। विद्युत निगम के कर्मचारियों को सूचना दी जाती है, लेकिन वे फोन रिसीव करना तक उचित नहीं समझ। इससे लोगों में आक्रोश पनपता जा रहा है।

जिले में इन दिनों बिजली की समस्या आम हो गई है. आए दिन ग्रामीण क्षेत्रों में घंटो बिजली गुल रहती है, ऐसे में आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधि तक परेशान हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफॉर्मर की अब तक मरम्मती नहीं हुई है. बदहाल बिजली व्यवस्था से जनता आक्रोशित |
2 दिन के बाद नया साल आने वाला है अगर ऐसा ही रहा तो ग्रामीणों को अंधेरा में ही नव वर्ष आगमन का स्वागत करना पड़ेगा ,जबकि बिजली विभाग और सरकार राज्य की जनता को 24 घंटे बिजली देने का दावा ठोकती है। अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा बिजली विभाग की आंखें कब खुलती है
खैर जो भी हो जनता के घरों पर बिजली हो या न हों समय पर बिजली विभाग बिल का पैसा ग्रामीणों से जरूर ऐंठ लेती है।
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
सिमडेगा लचरागढ़ से News4Public के लिए संवाददाता Dinesh Thakur की रिपोर्ट


.