spot_img
26.6 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

सिमडेगा जिले में हुई मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस घटना के बाद 13 नामजद और अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी

News4public Desk Simdega : सिमडेगा जिले में हुई मॉब लिंचिंग की घटना में पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. सिमडेगा SDPO ने बताया कि इस मामले में कई ऐसे लोग हैं जिनकी गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी.मालूम हो कि 4 जनवरी को दोपहर में लकड़ी कारोबारी संजू प्रधान को भीड़ ने जिंदा जला दिया था. संजू प्रधान पर आरोप था कि वह पीछे पिछले 5 महीनों में इमली समेत सेखुआ का पेड़ काटकर बेच रहा था. ग्रामीणों का आरोप है कि लकड़ी काटने की सूचना कोलेबिरा थाना प्रभारी और वन विभाग के अधिकारी को देने के बावजूद उसके खिलाफा कार्रवाई नहीं की गई. जिससे लोगों में आक्रोश था.

लकड़ी काटने को लेकर विवाद

पुलिस ने मॉब लिंचिंग Mob Lynching के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपियों में महेश प्रधान, भूपति प्रधान और जोड़े प्रधान शामिल हैं. पुलिस घटना के बाद 13 नामजद और अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी शुरू कर दी थी. इस मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने भी संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसके बाद से पूरे मामले की मॉनिटरिंग डीसी सुशांत गौरव कर रहे हैं.

बता दें कि सिमडेगा में उन्मादी गांववालों की भीड़ द्वारा एक युवक को पहले पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया और फिर जिंदा जला दिया गया. इस कांड को लेकर कोलेबिरा थाने में कांड संख्या 3/22 के तहत धारा 147, 148 ,149 ,364, 302, 201 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में नामजद 13 लोगों को किया गया है, जबकि 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सिमडेगा के कोलेबिरा थाना इलाके के बेसराजरा में बाजार टांड़ में गत मंगलवार को पुलिस के सामने ही उन्मादी भीड़ ने संजू प्रधान नामक शख्स को अधमरा करने के बाद जिंदा जला दिया. संजू की पत्नी सपना के मुताबिक भीड़ के समक्ष पुलिस से पति को बचाने के लिए गिड़गिड़ाती रही. वह बार-बार हवाई फायरिंग कर पति को बचाने के लिए गुहार लगाती रही. लेकिन, भीड़ के सामने पुलिस विवश दिखी और भीड़ ने पुलिस के सामने ही संजू को लकड़ी और पत्थर से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया और फिर उस पर लकड़ी डालकर फूंक दिया गया

ये भी पढ़ें –झारखंड में मॉब लिंचिंग: युवक को घर से खींच कर भीड़ ने निकाला, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

मॉब लिंचिंग की घटना पेड़ की कटाई से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. ग्राम प्रधान सुमन बुढ ने बताया कि मृतक संजू ने अगस्त माह में गांव के खुंटकटी नियम का उल्लंघन करते हुए छह पेड़ काट कर बेचे थे. गांव वालों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की. तब आज खुंटकटी कमेटी की बैठक गांव में हुई जिसमें बंबलकेरा के भी लोग आए.  इसके बाद बैठक में मृतक संजू ने जब अपनी गलती नहीं स्वीकारी तो उसे मारपीट करते हुए जला दिया गया. प्रधान के बयान से उलट मृतक संजू की पत्नी सपना ने बताया कि उसके पति ने पेड़ खरीदने के बाद काटा था, वह बेकसूर था फिर भी सारे गांव के लोगों ने मिलकर उसके पति को बेरहमी से मारपीट कर जिंदा जला दिया. ऐसी मौत किसी को नहीं देनी चाहिए. वह चिल्लाती रही लेकिन ग्रामीणों का दिल नहीं पसीजा.

परिवार को सुरक्षा का दिया भरोसा

सिमडेगा उपायुक्त सुशांत गौरव और एसपी डॉ. शम्स तब्रेज ने अधिकारियों की टीम के साथ बुधवार को घटनास्थल का जायजा लिया. साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात की. डीसी ने पीड़ित परिवार से घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली. साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं सरकार की ओर से हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को अम्बेडकर आवास आवंटित करने के अलावा एवं अन्य सरकारी मदद दी जाएगी.

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट

आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|

News4public के लिए Prerna Singh की रिपोर्ट :-

ADVT
ADVT.

.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles