spot_img
26.6 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट तैयार, टाटा ग्रुप ने स्वदेशी किट

ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट Omisure को ICMR ने दी मंजूरी

देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन की वजह से कई राज्यों में बहुत ही बुरे हाल हो गए हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बड़ा फैसला लिया है। ICMR ने ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट को मंजूरी दे दी है।

News4public Desk :-देश में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। ओमिक्रॉन की वजह से कई राज्यों में बहुत ही बुरे हाल हो गए हैं। इसी बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बड़ा फैसला लिया है। ICMR ने ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली पहली किट को मंजूरी दे दी है। इसे टाटा मेडिकल ने तैयार किया है और इसका नाम Omisure रखा है।

हाइलाइट्स

  • टाटा मेडिकल, मुंबई (Tata Medical & Diagnostics) की किट को मंजूरी
  • ओमिक्रॉन का पता लगाने वाली किट है Omisure
  • टाटा की Omisure किट को ICMR की मंजूरी मिली
  • टाटा मेडिकल ने तैयार की ओमिश्योर

टाटा ग्रुप ने एक बार फिर से भारतीयों का सिर ऊंचा किया, कोरोना की पहली और दूसरी लहर में मानवता की मिशाल टाटा ग्रुप ने पहले ही दे चूका है ,जहाँ एक ओर कोरोना वॉरियर को काम खत्म काने के बाद सिर छुपाने के लिए घर में घुसने की इज्जाजत नहीं मिल रही थी वहीं टाटा ग्रुप ने देश की जानी मानी ताज होटल को मुफ्त में उपलब्ध कराया था डॉक्टरों के लिए

जिस प्रकार से कोरोना की तीसरी लहर तेजी से पांव पसार रही है वहीँ उसे रोकने के लिए सरकार के साथ निजी क्षेत्र की कंपनी भी अपना दायित्व निर्वाहन कर रही है

टाटा मेडिकल ने तैयार की ओमिश्योर
एक रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मेडिकल (Tata Medical & Diagnostics) की किट को 30 दिसंबर, 2021 को मंजूरी मिल गई थी, अब इसकी जानकारी सामने आई है। अब टाटा की जिस किट को मंजूरी दी गई है उसका नाम TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure है। अब तक देश में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए दूसरी किट का उपयोग किया जा रहा है। उस मल्टीप्लेक्स किट की अमेरिका की Thermo Fisher द्वारा मार्केटिंग की जा रही है। बताया जा रहा है कि किट एस-जीन टारगेट फेलियर (SGTF) स्ट्रेटर्जी से ओमिक्रॉन का पता लगाती है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के सभी राज्यों में तेजी से पाव पसार रहा है। ओमिक्रॉन के बढ़े मामले को लेकर सभी चिंतित है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार की सुबह जानकारी दी है कि देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 568 और 382 मामले हैं। इसके 1,892 मरीजो में से 766 मरीज रिकवर हो गए हैं। वहीं देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 37,379 नए मामले आए, 11,007 रिकवरी हुईं और 124 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट

आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|

News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-

ADVT
ADVT.

.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles