उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र स्थित एक पब्लिक स्कूल में फीस जमा नहीं करने पर हुई पिटाई और कक्षा में 4 घंटे तक बेंच पर दोनों हाथ ऊपर करके खड़ा रहने की मिली तालिबानी सजा से पहली कक्षा का एक छात्र लकवे का शिकार हो गया।
वहीं मामला सामने आने पर पुलिस ने प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने कहा कि आरोपी शिक्षक, प्रधानाचार्य और प्रबंधक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करके शनिवार को प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया। पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कुमार शुक्ला ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य सत्येंद्र पाल को गिरफ्तार कर लिया है और दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि रसड़ा कस्बे में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के कक्षा एक के छात्र अयाज अख्तर (7) को 27 जनवरी की फीस जमा नहीं करने के कारण स्कूल की शिक्षिका अफसाना ने कक्षा में चार घंटे तक दोनों हाथ उठाकर खड़ा रहने का दंड दिया। परिजनों के मुताबिक छात्र के पैरों पर भी पिटाई की गई, जिसके कारण अयाज बेहोश होकर गिर गया तथा वह लकवे का शिकार हो गया।