spot_img
26.6 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

24 घंटे में अचानक ऐसा क्या हुआ, आज रॉकेट बन गए अडानी के सभी शेयर

24 घंटे में अचानक ऐसा क्या हुआ, आज रॉकेट बन गए अडानी के सभी शेयर

गौतम अडानी की कंपनी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के कारण जो झटका लगा, अब वो कमबैक कर रहे है। कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार को अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी लौटी। कंपनी के दो शेयरों ने अपर सर्किट को छू लिया। हालांकि इसके पीछे कई अहम कारक महत्वपूर्ण हैं।

फीसदी तक उछल गए


अडानी ने लोन प्रीपेमेंड की घोषणा कर निवेशकों का भरोसा जीता है
कंपनी का मुनाफा 78 फीसदी चढ़ा

: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की निगेटिव रिपोर्ट के कारण अडानी समूह को भारी नुकसान हुआ। अडानी के शेयर धराशाही हो गए। इस रिपोर्ट के कारण अडानी के मार्केट कैप को 100 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान हो गया । लगातार आठ कारोबारी सत्रों में गिरावट के बाद अडानी के शेयरों ने आज जबरदस्त कमबैक किया है। अडानी ग्रुप के शेयर में स्मार्ट रिकवरी देखने को मिली है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी की तेजी के साथ अपर सर्किट पर पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक अडानी के 10 शेयरों में से दो को छोड़कर सभी शेयर रॉकेट के रफ्तार से चढ़ रहे है।

: इन शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी
अडानी के शेयरों में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। शुरूआती कारोबार में ही अडानी एंटरप्राइेजज के शेयर 20 फीसदी तक उछल गए। कंपनी का शेयर खबर लिखे जाने तक 235 .20 अंक चढ़कर 1807.50 रुपये पर पहुंच गया। वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिकस जोन लिमिटेड के शेयर आज 9.63 फीसदी की तेजी के साथ 597 रुपये पर पहुंत गए। खबर लिखे जाने तक अडानी पावर के शेयर 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 183.40 रुपये पर पहुंच गए। अडानी ट्रांसमिशन के शेयर 1324.45 +63.05 (+5.00%) पर पहुंच गए। वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 921.65 (+3.84%) पर पहुंच गए है।

अडानी विल्मर 399.40 (+4.99%) रुपये पर पहुंच गए। वहीं NDTV के शेयर 4.98 फीसदी की तेजी के साथ 225.35 पर पहुंच गए। अडानी विल्मर के शेयरों में आज 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा। अंबुजा सीमेंट के शेयर 392.40 (+3.41%) पर पहुंच गए।

क्यों चढ़ने लगे अडानी के शेयर
अडानी के शेयरों में तेजी के लिए कई कारक जिम्मेदार है। अडानी ने लोन प्रीपेमेंड की घोषणा कर निवेशकों का भरोसा जीता है । अडानी ग्रुप ने सोमवार को ऐलान किया कि वो कंपनीज के प्रमोटर्स लोन्स का प्रीपेमेंट (Adani Prepaying Loans) की तैयारी कर रहे है।

अडानी समूह ने ऐलान किया कि वो अपने गिरवी रखे शेयरों को वापस छुड़ाने के लिए 1.11 अरब डॉलर के लोन्स का प्रीपेमेंट करेंगे। आपको बता दें कि इन लोन्स की मैच्योरिटी सितंबर 2024 है। लंबा वक्त होने के वावजूद अडानी ने इन्हें पहले चुकाने का ऐलान किया। इस प्रीपेमेंट करके ग्रुप अडानी पोर्ट्स, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी ग्रीन एनर्जी के गिरवी रखे शेयर वापस लेगें। इस ऐलान से निवेशकों को भरोसा अडानी समूह पर बढ़ा है। जिसका असर आज बाजार खुलने के बाद देखने को मिला।


भरोसा जीता, निवेशकों की चिंताएं हुई कम
लोन प्रीपेमेंट का फैसला करके अडानी समूह ने निवेशकों को भरोसा जीत लिया है। जो निवेशक अडानी पर भारी कर्ज और संपत्ति में गिरावट के कारण चिंता में थे, उनकी चिंताएं इस घोषणा से कम हुई है। निवेशकों की चिंताओं को शांत करके अडानी समूह ने निवेशकों के विश्वास को जीत लिया है। वहीं जिन बैंकों ने अडानी को लोन दिया है, उन्होंने भी कंपनी पर भरोसा दिखाया है.

एसबीआई, एक्सिस, पीएनबी जैसे बड़े बैंकों ने कहा कि अडानी ग्रुप में कोई बड़ा एक्सपोजर नहीं है। बैंकों के भरोसे ने भी निवेशकों को विश्वास बढ़ाने में मदद की है। जो लोग सोच रहे थे कि कंपनी दिवलिया हो जाएगी, वो गलत साबित हुए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles