spot_img
19.9 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

आओ कभी चौराहे पर” मुहिम से जुड़ने की अपील..सामाजिक – राजनीतिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने लोगों को, खासकर युवाओं से अपील..

आओ कभी चौराहे पर” मुहिम से जुड़ने की अपीलसामाजिक – राजनीतिक कार्यकर्ता राजेश कुमार ने लोगों को, खासकर युवाओं से *आओ कभी चौराहे पर*

मुहिम से जुड़ने की अपील की है। इसकी शुरुआत इन्होंने 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्यतिथी के अवसर पर की थी। इसका मकसद राँची शहर में एक ऐसे मुहिम अौर जगह को बनाना है.

जहाँ लोग अपनी बात को अौर अपने सवाल को, जो वह सरकार , समाज, व्यवस्था से कहना या पुछना चाहते हैं, को बिना बोले, लिखकर लोगों के साथ साझा कर सकें।

इसके तहत प्रत्येक शनिवार की शाम 4:30 बजे शहर के अल्बर्ट एक्का चौक पर लोग अपने संदेश या सवाल जो हम सरकार , व्यवस्था या समाज से कहना या पुछना चाहते हैं को चार्ट पेपर/ पोस्टर या अन्य में लिख कर लायें अौर उसके साथ एक से डेढ़ घंटे खड़ा रहें। हर व्यक्ति अपने संदेश अौर सवाल के लिये पुरी तरह स्वतंत्र होंगे। हाँ, अगर कुछ लोग किसी विषय पर एकमत हों तो यह आपसी समझ का विषय है।

इसमें शामिल होने , यहाँ आने अौर अपनी बात जाहिर करने पर किसी को कोई रोक नहीं है। दो अत्यंत विपरित बातों, विचारधाराओं या सवालों के साथ भी दो व्यक्ति एक साथ खड़े हो सकते हैं। इस मुहिम का मकसद किसी व्यक्ति, विचार या सरकार का समर्थन या विरोध करना नहीं है।

क्योंकि यहाँ हर किसी को अपनी बात या अपने सवाल अपने तरीके से कहने और पूछने की स्वतंत्रता है। हाँ, व्यक्ति की आजादी अौर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को इसका केन्द्र माना जा सकता है। इसका मकसद भीड़ जमा करना नहीं है। यह लोगों कि ईच्छा अौर विवेक पर निर्भर करता है।राजेश कहते हैं कि लोग सवालों से भरे हैं।

वे काफि सरकार, व्यवस्था अौर समाज से कहना अौर पुछना चाहते हैं। कई विषयों पर युवा अपने विचार और बात जाहिर करना चाहते हैं, लेकिन हिम्मत नहीं कर पाते हैं। अतः शहर में एक ऐसी जगह और प्लेटफॉर्म बनाने की जरूरत है जहाँ कोई भी अपनी बात, अपने सवाल लेकर लोगों के बीच आ सके।

राजेश 30 जनवरी से लगातार हर शनिवार को यह करते आ रहे हैं।इस संबंध में अधिक बात 8709260891 पर की जा सकती है।सधन्यवादराजेश कुमार।8709260891raj.505.rk4@gmail.com

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles