spot_img
26.6 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

ओमिक्रोन के भेंट चढ़ा न्यू ईयर पार्टी, कई राज्यों में लगा धारा 144

फाइल फोटो

News4public Desk: देश के 5 राज्यों में जहां नाइट कर्फ्यू लगा है तो वहीं कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को देखते हुए महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है.दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का भय बना हुआ है. इस संक्रमण से भारत भी अछूता नहीं है. देश के 16 राज्यों में नया वैरिएंट फैल चुका है. देशभर में अबतक ओमिक्रॉन से 346 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जिस तेजी से ओमिक्रॉन वैरिएंट फैल रहा है उससे लगता है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. इस संक्रमण से बचने के लिए केंद्र और कई राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. देश के 5 राज्यों में जहां नाइट कर्फ्यू लगा है तो वहीं कई राज्यों में पाबंदियां बढ़ा दी गई हैं. ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों को देखते हुए महाराष्ट्र, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और गुजरात के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. साथ ही इन राज्यों में वैक्सीनेशन बढ़ाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

न्यू ईयर की पार्टी पर रोक

फाइल फोटो

 

भारत में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले 250 से ज्‍यादा हो गए हैं। कोविड-19 की तीसरी लहर आने की आशंकाओं के बीच, राज्‍यों ने पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं। कई राज्‍यों ने क्रिसमस और न्‍यू ईयर पर होने वाली भीड़ पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। दिल्‍ली ने पब्लिक प्‍लेसेज में किसी भी सेलिब्रेशन को बैन कर दिया है।

ऐसी ही पाबंदियां बेंगलुरु और भुवनेश्‍वर में भी लगाई गई हैं। कई राज्यों ने उन लोगों पर सख्ती करना शुरू कर दिया है, जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है। महाराष्ट्र सरकार ने कहा, ‘ऐसे लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में यात्रा की अनुमित नहीं देंगे।’ हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा, ‘टीका नहीं लगवाने वालों को एक जनवरी से बस, रेलवे स्टेशन, होटल और मॉल्स में एंट्री नहीं मिलेगी।’
दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) ने क्रिसमस और नए साल को लेकर नई गाइडलाइंस में यह स्पष्ट कर दिया है कि शहर में कहीं भी भीड़ जमा नहीं होने दी जाएगी। प्रशासन को कड़ी हिदायत दी गई है कि नए वेरिएंट के खतरे और दिल्ली में एक बार फिर से कोविड के बढ़ते केसों के कारण अब बहुत सख्ती बरतनी होगी।

दिल्ली के हर बाजार में नो मास्क नो एंट्री का नियम लागू किया जाए। साथ ही पुलिस व प्रशासन की टीमों को औचक निरीक्षण व छापेमारी करने के आदेश भी दिए गए हैं ताकि नियमों को नहीं मानने वालों पर कार्रवाई की जा सके

फाइल फोटो

दिल्ली में किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक है। नए साल पर होने वाले जश्न के दौरान जुटने वाली भीड़ भी अब रोक लगा दी गई है। यानी साल के आखिर में इन दो बड़े मौके पर लोगों की भीड़ जमा नहीं होगी।

अभी क्या है रियायतें

दिल्ली में अभी बार व रेस्टोरेंट को 50 फीसदी सिटिंग कैपिसिटी के हिसाब से चलाने की इजाजत है। शादी समारोहों में 200 लोगों के शामिल होने की मंजूरी है। ऑडिटोरियम व असेंबली हॉल में भी पचास फीसदी सिटिंग कैपिसिटी का नियम लागू है।

हरियाणा में एक जनवरी 2022 से रेस्टोरेंट्स, मॉल, बैंक, ऑफिस आदि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज ना लगवाने वाले लोगों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को यह बात कही। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य रूप से मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। विज ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘एक जनवरी 2022 से टीके की दोनों खुराक नहीं लेने वाले किसी भी पात्र व्यक्ति को मॉल, होटल, रेस्तरां, शादी घर, सिनेमा हॉल, दफ्तरों, बैंक या भीड़ जुटने वाले किसी स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।’
कर्नाटक में नए साल के मौके पर भीड़-भाड़ पर रोक रहेगी। 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक सेलिब्रेशंस पर रोक रहेगी। क्‍लब्‍स, पब और अपार्टमेंट्स में भी सेलिब्रेट नहीं कर पाएंगे। क्रिसमस सेलिब्रेशन पर रोक नहीं है मगर चर्चा के बाहर भीड़-भाड़ नहीं कर सकते।

तमिलनाडु : चेन्‍नै में नए साल का जश्‍न मनाने वालों को मरीना बीच और अन्‍य समुद्रतटों पर जाने की इजाजत नहीं होगी।

उड़ीसा ने सबसे पहले नए साल के जश्‍न पर रोक लगाई थी। होटलों और रेस्‍तरां के लिए नवंबर में जारी पाबंदियां लागू रहेंगी।

महाराष्‍ट्र : नासिक जहां सबसे ज्‍यादा केस हैं, के प्रशासन ने कहा है कि अनवैक्‍सीनेटेड लोगों को सरकारी और व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों में प्रवेश नहीं मिलेगा।

नोएडा/गुड़गांव: अभी तक कोई घोषणा नहीं हुई। हरियाणा सरकार दिल्‍ली के न्‍यू ईयर ऑर्डर पर विचार कर रही है।

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public

आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है इस No 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें |

रांची से News4public के लिए प्रेरणा सिंह की रिपोर्ट :-

ADVT
ADVT.

.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles