पेड़ काटने के आरोप में युवक को पीटकर जिंदा जलाया
News4public Simdega :- झारखंड में मॉब लिंचिंग की बड़ी घटना सामने आई है, सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा गांव में हुई है। यहां मंगलवार को ग्रामीणों ने एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला। घटना के बाद मौके पर तनाव है। काफी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर तैनात हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
सामने आई मां और पत्नी चिल्लाती रही, आँखों के सामने भीड़तंत्र ने जिंदा जला दिया

वारदात बेसराजारा गांव के पास मंगलवार दोपहर हुई है। मारा गया युवक संजू प्रधान छपरीडीपा गांव का था। संजू की मां धनमईत देवी ने बताया कि जब भीड़ उसके बेटे को पीट रही थी तब उसने और उसकी बहू ने बचाने का प्रयास किया। दोनों गिड़गिड़ा रहे थे लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी।
बेटा जब कराह रहा था तब अधमरी हालत में ही घर की बाड़ी में लगी तख्तियों को काटकर भीड़ ने उसके बेटे को जिंदा जला दिया। इधर, सिमडेगा एसपी डा. शम्स तबरेज ने कहा कि घटना काफी गंभीर है। इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामसभा में लिया हत्या का फैसला
ग्रामीणों ने बताया कि संजू प्रधान मनाही के बावजूद जंगल से लकड़ी काटकर बेच देता था। बंबलकेरा की ग्रामसभा ने उसे ऐसा करने से मना किया गया था। ग्रामसभा ने संजू को स्पष्ट चेतावनी दी और कहा था कि यह खूंटकटी क्षेत्र (जंगल काटकर खेतीयोग्य भूमि बनाना) है। इसलिए बिना ग्रामसभा की अनुमति के वह पेड़ नहीं काटे।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संजू बार-बार मना करने पर भी पेड़ काटकर लकड़ियां बेच देता था। तीन दिन पहले उसने फिर पेड़ काटा था। जब इसकी सूचना बंबलकेरा के ग्रामीणों को मिली तो मंगलवार की सुबह ग्रामसभा बुलाई गई। तीन घंटे चली बैठक के बाद ग्रामीणों ने संजू की हत्या का निर्णय लिया। इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर संजू के बेसराजारा स्थित घर पहुंचे। पहले उसे घर से खींचकर निकाला और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे जला डाला।
घटना सिमडेगा जिले के कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बेसराजारा गांव में हुई है। यहां मंगलवार को ग्रामीणों ने एक युवक को जिंदा जलाकर मार डाला। घटना के बाद मौके पर तनाव है। काफी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर तैनात हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने युवक संजू प्रधान उर्फ भौवा पर खूंटकटी कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि युवक पेड़ों को काटकर बेचता था, जिससे इस कानून का उल्लंघन हो रहा था। मृतक के परिजनों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ग्रामीणों ने युवक को घर से बाहर निकाला और उसकी पिटाई की। इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश पुलिस छावनी में गांव तब्दील
घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में पुलिस के जवान घटनास्थल पर तैनात हैं। मामले की छानबीन की जा रही है। घटना से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं इस घटना के प्रतिशोध में कोई और बड़ी घटना ना हो जाए, इसे लेकर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है। मॉब लिंचिंग पर अंकुश को लेकर राज्य में पारित हो चुका है विधेयकगौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में पिछले शीतकालीन सत्र में ही मॉब लिंचिंग पर अंकुश को लेकर विधेयक पारित हुआ है, जिसके तहत इस तरह की घटना में दोषियों को आजीवन कारावास और जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
हाइलाइट्स
मॉब लिंचिंग पर अंकुश को लेकर राज्य में पारित हो चुका है विधेयक
मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
घर से खींचकर निकाला और पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसे जला डाला।
ये भी पढ़ें –झारखंड के पाकुड़ में बस और ट्रक की भीषण टक्कर.. 16 लोगों की दर्दनाक मौत
सिमडेगा के कोलेबिरा में जंगल से पेड़ काटकर बेचने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया और जिंदा ही जलाकर मार डाला।
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Simdega से Dinesh thakur की रिपोर्ट :-




.
