झारखंड में न प्रतिभा की कमी है और न ही प्रतिभावान खिलाडियों की ,कमी अगर झारखंड में है तो वो है एक बेहतर मंच (प्लेटफॉर्म) की।

50 से ज्यादा खिलाडियों ने अपना दम खम दिखाया
- दिपा पुरी और वर्षा महतो ने प्रथम स्थान
- रजनी कुमारी को दुसरा स्थान
- पुरुष वर्ग में राधा कृष्णा, हरधन मुंडा, एमडी अरकत को प्रथम स्थान
- युवराज सिंह, अजीत कुमार, करण कुमार राम, अंकित कुमार सिंह और अंगराज करन को दुसरा स्थान

झारखण्ड के प्रतिभावान खिलाडियों को राज्यस्तर में मंच प्रदान करने के उद्देश्य से झारखंड में पहली बार M.M.A.चैम्पियनशिप का हुआ आयोजन किया गया था,इसमें तकरीबन 50 से ज्यादा खिलाडियों ने अपना दम खम दिखाया, यह खेल का आयोजन गौरव सिंह के नेतृत्व किया गया ।
महिला वर्ग में में दिपा पुरी और वर्षा महतो ने प्रथम स्थान पर कब्जा ज़माने में कामयाब रही, वहीं रजनी कुमारी को दुसरा स्थान प्राप्त हुआ,
पुरुष वर्ग में राधा कृष्णा, हरधन मुंडा, एमडी अरकत को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, वहीं युवराज सिंह, अजीत कुमार, करण कुमार राम, अंकित कुमार सिंह और अंगराज करन को दुसरा स्थान प्राप्त हुआ.साथ ही इस खेल में और भी कई कई खिलड़ीयो ने अपना बेहतर प्रदर्शन किया।
रांची रोमियो फिल्म की टीम मौजूद रही

इसे भी पढ़ें-हेमंत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर विपक्ष ने उठाया वादाखिलाफी का मुद्दा
इस कार्यक्रम में रांची रोमियो नागपुरी फिल्म के निर्देशक एवं प्रोड्यूसर दीपक लोहार मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए, जिन्हे झारखण्ड MMA के मुख्य अध्यक्ष सिंह गौरव ने झोल्लीवुड फिल्म इंडस्ट्री मे सराहनीय कार्य करने एवं छोटानागपुर की कला संस्कृति धरोहर को बचाने के लिए से जद्दोजहद करते आ रहे हैं इस गौरवशाली कार्य के लिए उन्हें मोमेंटों देकर सम्मनित किया गया।
आपको बता दें ,MMA के सेंटर जज पंकज गुरुग जिन्होंने रांची रोमियों फिल्म में फाइट मास्टर थे, इस मौके पर उन्हें भी सम्मानित किया गया किया गया,
इस MMA टूर्नामेंट के अवसर पर नागपुरी फिल्म रांची रोमियों सह कलाकारों को बभी आमंत्रित किया गया था,और उन्हें भी सम्मानित किया गया।
M.M.A.चैम्पियनशिप के सफल आयोजन में सिहं गौरव, रोहित कुमार,निखिल रंजन,पंकज गुरुंग, मनोज कर्मकार, नदीम फारूक, सैदुर रहमान,दीपक वर्मा ,दीपक कुमार शर्मा,सिंटू कुमार, अर्पण बोस आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-




.
