spot_img
26.6 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

झारखंड : रामगढ़ सीट पर उपचुनाव का एलान, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे?

झारखंड की रामगढ़ सीट पर उपचुनाव का एलान, जानें कब होगी वोटिंग और कब आएंगे नतीजे?

झारखंड की रामगढ़ सीट पर बुधवार को उपचुनाव का एलान कर दिया गया है. उपचुनाव 27 फरवरी को होगा. चुनाव आयोग की ओर से इसकी घोषणा कर दी गई है. झारखंड के रामगढ़ सीट से कांग्रेस विधायक ममता देवी की सदस्यता उन पर दर्ज आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद चली गई थी. झारखंड के रामगढ़ सीट पर उपचुनाव के लिए गजट नोटिफिकेशन 31 जनवरी को जारी की जाएगी।

नामांकन पत्र 7 फरवरी तक

चुनाव के लिए नामांकन सात फरवरी को किए जाएंगे. नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी 8 फरवरी को की जाएगी. चुनाव आयोग के मुताबिक नामांकन वापस लेने का तिथि 10 फरवरी है. इस सीट पर मतदान 27 फरवरी को होगी. मतगणना 2 मार्च को होगी. बता दें कि रामगढ़ की कांग्रेस विधायक ममता देवी को आईपीएल गोलीकांड मामले में 5 साल की सजा सुनाई गई थी. विधायक ममता देवी को एक आपराधिक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद राज्य विधानसभा ने अयोग्य घोषित कर दिया था..

मामला साल 2016 का है, जिसमें नागरिक चेतना मंच के बैनर तले मांगों को लेकर आईपीएल प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन हुआ था.वर्तमान विधायक सह तत्कालीन जिला परिषद सदस्य ममता देवी और भाजपा नेता राजीव जायसवाल ने इसका नेतृत्व किया था. विस्थापितों, ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच वार्ता विफल होने के बाद विवाद बढ़ने से ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प और पथराव हुआ था.

इस दौरान फायरिंग में दशरथ नायक (50 वर्ष) और रामलखन महतो उर्फ फुतू महतो (40वर्ष) की मौत हो गयी थी, जबकि दोनों ओर से लगभग 43 लोग घायल हुए थे. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गोला के तत्कालीन सीओ के वाहन को जला दिया था. इस मामले को लेकर गोला और रजरप्पा थाना में अलग-अलग मामला दर्ज किया गया था.

हेमंत सोरेन के कार्यकाल में ये 5 वीं बार उपचुनाव होने जा रही है रामगढ़ उपचुनाव कई मामलों में अहम मानी जा रही है क्योंकि सताधारी पार्टी की सहयोगी दल कांग्रेस किसी भी कीमत इस सीट को अपने हाथ से जाने नही देने के लिए अभी से मोर्चा संभाल लिया है और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है और पार्टी के कई नेताओं को कमान सौंपी गई है।विपक्षी पार्टी आजसू से सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी सुनीता चौधरी को उपचुनाव में उम्मीदवार बनाने का ऐलान करके अपने सहयोगी दल भाजपा की नींद उड़ा दी है।अब देखना दिलचस्प होगा रामगढ़ विधायक का ताज किसके सिर पर सजता है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles