पूर्व केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे वरिष्ठ समाजवादी नेता शरद यादव का गुरुवार रात गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. छतरपुर स्थित आवास पर उनका पार्थिव शरीर रखा गया है, जहां सभी लोग आकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

गृहमंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शरद यादव को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे.

इसके अलावा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी शरद यादव को श्रद्धांजलि दी.केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि शरद यादव जी का हमारे बीच नहीं रहना देश के सार्वजनिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है.

5 दशक लंबे सार्वजनिक जीवन में शरद जी ने हमेशा जनता के मुद्दे और पिछड़ों के मुद्दे उठाए.

समाजवादी पार्टी के मूल सिद्धांतों को अंतिम सांस तक वे आगे लेकर चलते रहें.