न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में एक शर्मनाक मामला सामने आया है खबर के मुताबिक एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला के साथ एक ऐसी शर्मनाक हरकत हुई जिसके बाद एयरलाइन पर सवाल खड़े हो रहे है.
महिला ने केबल क्रू को इसके बारे में जानकारी दी लेकिन उन्होंने भी उस शख्स पर कोई कार्रवाई नहीं की। दिल्ली में फ्लाइट लैंड होने के बाद शख्स आराम से चला गया और उससे कुछ भी पूछताछ नहीं की गई। महिला ने कहा कि आरोपी के पेशाब करने की वजह से उसके कपड़े, मोजे, जूते और बेग भीग गए। महिला यात्री ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि क्रू मेंबर बेहद ही संवेदनशील और कठिन परिस्थिति से ठीक से निपटने के प्रति सजग नहीं थे।
दरअसल एक बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया कि एयर इंडिया की फ्लाइट में शख्स ने उसके साथ गंदी हरकत की। महिला का आरोप है कि शख्स ने फ्लाइट में अपने सामने कपड़े उतार दिए और उसके ऊपर पेशाब कर दिया। महिला ने बताया कि वह बिजनस क्लास में सफर कर रही थी।
पीड़ित महिला यात्री ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को इस बाबत चिट्ठी लिखकर फ्लाइट में अपने साथ हुई हरकत के बारे में अवगत कराया। इसके बाद एयर इंडिया की ओर से इस मामले की छानबीन शुरू की गई। यह घटना 26 नवंबर 2022 को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 घटित हुई थी। यह विमान न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। विमान के बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन को लिखी चिट्ठी में बताया, ‘लंच के बाद लाइट स्विच ऑफ कर दी गई थी, इसके कुछ देर बाद नशे में धुत एक यात्री मेरी सीट के पास आया और मुझपर पेशाब कर दिया। पेशाब करने के बाद वह यात्री मेरी सीट के पास ही खड़ा रहा। इसके बाद पास बैठे एक यात्री ने जब उसे वहां से जाने के लिए कहा तब वह शख्स वहां से हटा.