spot_img
17.9 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

शर्मनाक : इस देश मे भूखमरी चरम पर..ब्रेड से भी सस्ता बिक रहा है सेक्स…

यहां ब्रेड से भी सस्ता बिक रहा है सेक्स दक्षिण अफ्रीकी देशों में लड़कियां अपना पेट भरने के लिए देह बेचने को मजबूर हैं. कई बार तो उन्हें इतना भी पैसा नहीं मिल पाता है कि उससे ब्रेड खरीदा जा सके. इस इलाके में करोड़ों लोग भुखमरी झेल रहे हैं.

अंगोला में 12 साल तक की लड़कियां अपने आपको 40 सेंट तक में बेच रही हैं ताकि अपने परिवार के लिए खाने का इंतजाम कर सकें. वर्ल्ड विजन संस्था का कहना है कि देश का दक्षिणी हिस्सा पिछले चार दशकों में सबसे भीषण सूखा झेल रहा है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार दक्षिणी अफ्रीकी देशों में साढ़े चार करोड़ लोगों को पर्याप्त खाना नसीब नहीं हो रहा है.

उसका कहना है कि लगातार सूखे, बाढ़ और आर्थिक अव्यवस्था के कारण “एक खामोश विपदा” का साया गहराता जा रहा है.वर्ल्ड विजन का कहना है कि अत्यधिक निराशा के बीच अंगोला और जिम्बाब्वे में ऐसी लड़कियों की संख्या बढ़ रही है जिन्हें पेट भरने के लिए शरीर बेचने के सिवाय कोई और विकल्प नजर नहीं आता.

अंगोला में वर्ल्ड विजन के आपात सेवाओं के निदेशक रोबर्ट बुल्टेन कहते हैं कि किसी लड़की को एक बार सेक्स करने के लिए 500 क्वांजा यानी एक डॉलर मिलता है.

इतने में एक किलो बीन्स या दो किलो मक्का खरीदा जा सकता है. लेकिन कई बार उन्हें सिर्फ 200 क्वांजा भी मिलते हैं.वह कहते हैं, “हम निश्चित तौर पर जानते हैं कि संख्या में इजाफा हुआ है. लेकिन कितना इजाफा हुआ है,

निश्चित तौर पर नहीं बता सकते क्योंकि इस बारे में यहां खुल कर बात नहीं होती है. फिर भी मैं कहूंगा कि लड़कियों की एक बड़ी संख्या है जो यह काम कर रही है. हम 12 साल से 17 साल तक की लड़कियों की बात कर रहे हैं

बुल्टेन ने कहा कि पिछले एक साल में कई चीजों के दाम लगभग दोगुने हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगली फसल जून में आएगी.

ऐसे में भुखमरी से हालात और बदतर हो सकते हैं.जिम्बाब्वे में एक राहत संस्था केयर का कहना है कि ऐसी रिपोर्टें हैं कि 14 साल तक की लड़कियां भी अपना शरीर बेच रही हैं, खासकर दक्षिण अफ्रीका की तरफ जाने वाले रास्ते पर और सोने की खदानों के आसपास वाले इलाके में. केयर में क्षेत्रीय लैंगिक विशेषज्ञ एवरजोय माहुकु का कहना है,

“कई बार तो उन्हें एक बार सेक्स करने के लिए सिर्फ 5 आरजीटी (0.31 डॉलर) ही मिलते हैं. यह भयानक है क्योंकि इससे एक डबलरोटी भी नहीं खरीदी जा सकती.”वहीं एक्शन एड संस्था में क्षेत्रीय सलाहकार चिकोंडी चाबवुता का कहना है कि मोजांम्बिक और मलावी में भी महिलाएं और लड़कियां पेट की भूख मिटाने के लिए अपना तन बेचने को मजबूर हैं.

संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि दक्षिणी अफ्रीका के एक बड़े हिस्से में 1981 से कम बारिश हुई है. जलवायु परिवर्तन की वजह से बढ़ रहे तापमान ने भी स्थिति को मुश्किल बनाया है. इस संकट से प्रभावित देशों में जाम्बिया, मेडागास्कर, नामीबिया, लेसोथो और एस्वातिनी भी शामिल हैं.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles