आज FJCCI महिला उद्यमिता उप समिति एवं के तत्वाधान Gen-Y Consulting के सहयोग से चैम्बर भवन, राँची में “एस्पायर फ़ॉर हर “ संस्था का झारखण्ड में लॉंच किया गया। Fjcci महिला उद्यमी उप समिति की अध्यक्षा श्रीमती आस्था किरण ने इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन किया साथ ही महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखें.

इस मौक़े पर मधुरा दास गुप्ता , संस्थापक और CEO , Aspire for her , ने बताया कि कैसे ये स्टार्टअप देश में महिला सशक्तीकरण को आगे लेकर जाएगा ।
Gen-Y Consulting की संस्थापक आभा बागोय कोरपोरट जगत में एक उभरती उद्यमी हैं, उन्होंने भी महिला सशक्तीकरण पर अपने विचार रखे ।Aspire for her झारखंड को आभा बागरोय नेतृत्व करेंगी.

इसका लक्ष्य भारत के सामने ट्रिलियन डॉलर के अवसर को खोलने के लिए भारत के कार्यबल में 1 मिलियन महिलाओं को जोड़ना है। यह विविध प्रतिभाओं को आकर्षित करने, भर्ती करने, बनाए रखने और समुदायों के निर्माण के लिए कॉरपोरेट्स के साथ काम करता है।
Amazon, Google, Wipro, Infosys, Barclays आदि कुछ संगठन जिनके साथ यह काम करता है और उनके भागीदारों में संयुक्त राष्ट्र महिला और AICTE शामिल हैं। यह MeitY Start Up हब के साथ उनके समृद्ध कार्यक्रम पर भी काम करता है।इस अवसर पर चैम्बर ओफ़ कामर्स के अध्यक्ष श्री किशोर मंत्री ने महिला उद्यमियों को MSME से जुड़कर व्यवसाय बढ़ाने की बात पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में महामंत्री डॉ अभिषेक रामाधीन , उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा , अमित शर्मा , सचिव सुनील केडिया, सह सचिव शैलेश अग्रवाल , IT उप समिति के अध्यक्ष मनोज मिश्रा एवं उपाध्यक्ष अल्तमश और प्रवक्ता ज्योति कुमारी मौजूद थे ।
प्रतिभागी संस्थाओं में XISS . ज़ेवीअर कॉलेज Marwari कॉलेज , amity यूनिवर्सिटी , सरला बिरला यूनिवर्सिटी , rai यूनिवर्सिटी , JTU , सेंटर यूनिवर्सिटी , CWC , JITO , मारवाड़ी महिला युवा मिला के 28 यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि मौजूद थे ।श्रीमती मधुरा दास गुप्ता ने राँची महिला कॉलेज और IMS में 400 छात्र छात्राओं को सम्बोधित किया , मौक़े पर IMS director डॉ वि एस तिवारी, डॉ निलू सिंह ,
एचओडी राँची यूनिवर्सिटी और कोऑर्डिनेटर IMS , मालविका शर्मा director butterfly प्रोजेक्ट foundation, ख्याति मुंजल – Member of board of Studies, ओनर और फ़ाउंडर ,ख्याति – The Boutique, डॉ अनंत सिन्हा ( XISS) मौजूद थे।कैप्टन सुशील कुमार , गौरव बागरोय , रंजीत रंजन,ललित त्रिपाठी , डॉ विपुल कुमार और ज्योति शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।