मंगलवार को 95वें ऑस्कर अवार्ड्स के लिए नॉमिनेट होने वाली फिल्मों की कंटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें इस बार द कश्मीर फाइल्स, आरआरआर, छेलो शो जैसी 7 भारतीय फिल्में और दो डॉक्यूमेंट्री में अपनी जगह बनाई है। द कश्मीर फाइल्स के ऑस्कर अवार्ड की लिस्ट शॉर्टलिस्ट होने के बाद अब एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मिथुन चक्रवर्ती ने गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, आपको बता दें कि इजरायली ज्यूरी मेंबर ने द कश्मीर फ़ाइल फिल्म को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म बताया था. इस पर अब अभिनेता मिथुन का जवाब आया है उन्होंने कहा, बहुत अच्छा लग रहा है कि द कश्मीर फाइल्स शॉर्टलिस्ट हो गई है।

एक्टर ने आगे कहा, मैं कोई विवादित बयान नहीं दूंगा। दुख होता है जब कोई फिल्म को एक निश्चित थिएटर में अनुमति नहीं दी जाती, लेकिन उस फिल्म को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता है। भारतीय फिल्मों ने एक लंबा सफर तय किया है, शॉर्टलिस्ट हुई सभी फिल्म्स को भी शुभकामनाएं देता हूं। बता दें, 95वें ऑस्कर की कंटेंशन लिस्ट में इस बार 9 भारतीय फिल्म ने अपनी जगह बनाई है, जिसमें आरआरआर, गंगूबाई काठियावाड़ी, द कश्मीर फाइल्स, कांतारा, छेलो शो, इराविन निझल, विक्रांत रोणा, रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट जैसी फिल्में शामिल हैं