News4pub Desk सिमडेगा: इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज गौतम चौधरी ने आज लचरागढ़ पंचायत में ग्रामीणों के साथ सामाजिक, आर्थिक, मानसिक रूप से विकास कैसे बेहतर किया जा सकता है इस मुद्दे पर बैठक की, इस दौरान पंचायत परिसर में वृक्षारोपण भी की गई।

सामाजिक विकास पर हुई चर्चा
अतिथि जज गौतम चौधरी ने कहा सिमडेगा जिला में प्रतिभा की कमी नहीं है यहां पर खेल के क्षेत्र में यहां के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ जिला का नाम रौशन किया बल्कि देश का भी नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया। साथ ही कहा झारखण्ड प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है वृक्ष जरूर लगायें, क्योंकि कोरोना के 2nd वेव में देश के लाखों लोगों को जान की कुर्बानी देना पड़ा, सिर्फ आक्सीजन की कमी के कारण,उन्होंने ग्रामीणों से गुजारिश की वे लोग भी यथसम्भव वृक्षारोपण करें।

जज गौतम चौधरी ने कोलेबिरा प्रखंड के BDO को उचित दिशा निर्देश भी दिया और ग्रामीणों की समस्याओं पर जल्द करवाई करें।
वहीं लचरागढ़ पहुंचे अथिति जज गौतम चौधरी का स्वागत गान से स्वामी विवेकानंद स्कूल की छात्राओं ने की ।
वहीं कार्यक्रम में उपस्थित BJP के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल ने पंचायत की समस्याओं से अवगत करवाया ।

वहीं इस कार्यक्रम का संचालन लचरागढ़ स्कूल के प्रधानाध्यापक गोस्वामी के द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में सिमडेगा जिला के जज मनीष पांडे, कोलेबिरा थाना के प्रभारी रामेश्वर भगत, कोलेबिरा BDO अखिलेश कुमार, पंचायत के मुखिया जेराल्ड एक्का, भरथु दुबे सहित कई अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें |
Simdega Lachragarh से News4public के लिए Dinesh thakur की रिपोर्ट :-


.