spot_img
26.8 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

IIPS एजुकेशनल ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बांटे कपड़े व कंबल

आम लोगों की सेवा में लम्बे समय से ट्रस्ट जुटी हुई है

  • ब्लड डोनेशन कैम्प, चिकित्सा शिविर
  • भोजन वितरण ,वस्त्र वितरण
  • मेधावी और जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराना अदि कार्य निस्वार्थ भाव से कर रही है।

News4Public Ramgarh – आज IIPS एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा चुटुपालु ओरमांझी में जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया,वस्त्र वितरण मुख्य रूप से बीहोर जनजाति के लोगो के बीच में किया गया। गर्म वस्त्र पाकर बच्चों, बड़ों के चेहरे में खुशी दिखाई दी, कोरोना और लॉकडाऊन ने लोगों की आर्थिक स्थिति को ऐसे ही कमजोर कर चुकी है और इस बार की ठंड ने गरीब जनता की नींद चुरा ली है इसी परेशानी को कई सामाजिक संस्थाओं ने इसे दूर करने में अपनी सहभागिता दर्ज कराई है और उनमे से एक IIPS एजुकेशनल ट्रस्ट भी है

सर्दियों के इस मौसम में ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष वस्त्र बैंक का आयोजन करता है, जिसमें जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए जाते हैं।

ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक विकास मौर्या ने ने कहा

हमारा काम समाज को शिक्षित करना और उसके के साथ- साथ जरूरतमंदों की सेवा करना, क्योंकि जिस प्रकार से ठण्ड बढ़ रही है, उससे खास तौर पर बच्चे और बुजर्गों को काफी तकलीफ उठाना पड़ रहा है,आईआईपीएस एजुकेशनल ट्रस्ट वस्त्र को जरूरतमंदों को देने के लिए लोगों से कपड़ा संग्रह करती है और रांची के आस पास सुदूर गांवों में जाकर वितरण करते आ रही है दूसरों की मदद करने वाले ही सही मायने में गरीबों के शुभचिंतक है। गरीबों की सेवा सच्ची सेवा है। इसलिए हम सभी को समय-समय पर गरीबों की मदद करनी चाहिए। जरूरतमंदों की सेवा करना एवं उनकी मदद करना ही संस्था का उद्देश्य है।

भारी संख्या में ग्रामीणों की की जुटी भीड़

समाज में अमीर-गरीब के बीच इतनी दूरी बन गई है, कि उसे भरने के लिए सभी लोगों को आगे आना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, गरीबों व जरूरतमंदों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। ऐसे वक्त में जब कोरोना संकट काल में गरीब आदिवासी लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है, तो उन्हें सर्दी से बचाने के लिए संस्था द्वारा वस्त्र वितरण करने से इससे जरूरतमंदों को काफी राहत मिलेगीजरूरतमंद लोगों की चेहरे की मुस्कान देखने के बाद हमें इन जैसे लोगों की सेवा करने की हौसला अफजाई करती है हमरा संस्था का निरन्तर प्रयास रहेगा की इसी तरह जनता की सेवा से जुडी कार्य करते रहेंगे।


इस दौरान आईआईपीएस की टीम ने बुजुर्गों को जैकेट, महिलाओं को शॉल, स्वेटर एवं बच्चों को ऊनी कपड़े दिए।

वस्त्र वितरण में मुख्य रूप से एकता मंच के अध्यक्ष मोतीलाल महतो,प्रगति परिसद के सचिव एवं महासचिव गफ्फार अंसारी और शैलेन्द्र मिश्रा एवं सामाजिक कार्यकर्ता महेश करमाली आदि लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें-झारखण्ड में लगा मिनी लॉकडाऊन जानें क्या खुलेंगे और क्या रहेंगे बंद ?

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट

आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|

News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-

ADVT
ADVT.

.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,878FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles