News4pub Desk झारखंड के हजारीबाग में शनिवार रात बड़ा हादसा हुआ, राष्ट्रीय राजमार्ग टू फोर-सिक्स लेन पर दनुआ घाटी में देर रात लगभग साढ़े 10 बजे चौपारण की तरफ से जा रहा गैस टैंकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन पलटने से टैंकर में भीषण आग लग गई। इसमें 3 लोग जिंदा जल गए, वहीं एक की हालत गंभीर है। एक शव टैंकर ड्राइवर बबलू यादव (35 वर्ष) का है। बाकी 2 शवों की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

हादसे में टेलर, 14 चक्का डंपर, ट्रक समेत कुल 7 वाहन जले हैं। करीब 2 किलोमीटर के इलाके के पेड़ पौधे और बिजली के तार व खंभे तक जल गए हैं। यह हादसा हथिया बाबा घाटी के दुर्घटना संभावित क्षेत्र में हुआ। बचाव कार्य जारी है।
दुर्घटना के बाद लगी आग।

आग लगने के बाद GT रोड पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने सावधानी बरतते हुए झारखंड-बिहार सीमा के चोरदाहा चेकपोस्ट के समीप राज्य में प्रवेश करने वाले वाहनों को रोक दिया।

वहीं, राज्य सीमा से बाहर जाने वाले वाहनों को चौपारण बाजार के आगे GT रोड पर जाने से रोक दिया गया। घटनास्थल के नजदीक ही थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो पुलिस कर्मियों के साथ कैंप करते रहे। रविवार की सुबह मलबा हटाने का काम चला।

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें |
Simdega Lachragarh से News4public के लिए Dinesh thakur की रिपोर्ट :-


.