Jharkhand: अडाणी मामले में कांग्रेस ने किया SBI और LIC के ऑफिस के सामने प्रदर्शन, उठाई कार्रवाई की मांग..
अडाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस समर्थकों ने झारखंड के सभी 24 जिलों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के कार्यालयों के सामने प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने किया प्रदर्शन प्रांतीय राजधानी रांची मे

प्रांतीय राजधानी रांची में कांग्रेस समर्थकों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर कुचरी इलाके में स्थित एसबीआई की शाखा और हिनू में स्थित एलआईसी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया.

झारखंड की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा, ‘यह गंभीर चिंता का विषय है कि सरकार ने एलआईसी और एसबीआई के पास मौजूद जनता के धन को अडाणी समूह में निवेश करने की अनुमति दी. इसमें आम जनता को भारी नुकसान होगा.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी मांग है कि सरकार संसद में इस मुद्दे पर चर्चा करे. सरकार को इस मामले में सीबीआई और ईडी का उचित उपयोग करना चाहिए.