चाईबासा में सर्चिग के दौरान IED चपेट में आये तीन जवान घायल,
Ranchi, झारखंड के चाईबासा जिले में एक बार फिर नक्सल साजिश की वजह से 3 जवान घायल हो गए. गुरुवार गोईलकेरा थाना क्षेत्र के मेरालगढ़ा में जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान IED ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में तीन जवान आ गए. घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रांची भेजने की तैयारी है. घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिप्ट कर रांची लाये जाने की तैयारी की जा रही है. जवान सर्चिंग पर थे तभी IED की चपेट में जवान आ गये. फिलहाल इलाके में सर्च अभियान जारी है.
,