उसने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर कहा है कि उसके पास फिल्म का टिकट खरीदने के पैसे नहीं हैं लेकिन उसकी फिल्म देखने की काफी ज्यादा इच्छा है। साथ ही उसका कहना है कि वो शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन है और उनसे एक बार मिलना चाहता है। वीडियो देखने के लिए ऊपर लगी फोटो पर क्लिक करें..फिल्म का टिकट नहीं मिला तो जान दे दूंगा.
वीडियो में देखा जा सकता है कि वो शख्स तालाब के किनारे खड़ा है। वीडियो में उसने कहा, ‘मेरे पास पठान का टिकट खरीदने के पैसे नहीं हैं लेकिन मैं ये फिल्म देखना चाहता हूं, मैं शाहरुख खान का बहुत बड़ा फैन हूं इसलिए अगर वो मुझसे मिलने नहीं आए और मैं फिल्म नहीं देख पाया तो 25 जनवरी को यहीं तालाब में कूदकर जान दे दूंगा।
प्लीज कोई मुझे पठान का एक टिकट दिलवा दीजिए. आपको बता दें कि इस फ़िल्म का बजट करीब 250 करोड़ है। फिल्म के मीडिया राइट्स पहले ही तकरीबन 100 करोड़ में बेच दिए गए