झारखंड में बाइक चलाने वालों के लिए गुड न्यूज
हाइलाइट्स
- झारखंड में 25 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल
- 26 जनवरी से लागू होंगी नई दरें, बाइक चलाने वालों फायदा
- दुपहिया गाड़ियों के लिए सरकार पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रु. की राहत देगी
- हेमंत सोरेन सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

जानें आखिर कैसे मिलेगा 25 रूपये सस्ता पेट्रोल
इसे भी पढ़ें-हेमंत सरकार के 2 वर्ष पूरे होने पर विपक्ष ने उठाया वादाखिलाफी का मुद्दा
26 जनवरी से राज्य में पेट्रोल पर 25 रुपये की राहत दी जायेगी. लेकिन यह छूट सिर्फ दो पहिया वाहनों को दी जायेगी. यह छूट उन्हें DBT के माध्यम से उनके खाते में जायेगी. कोई एक व्यक्ति एक माह में 10 लीटर तक तेल ले सकेगा. यह छूट उन लोगों को दी जायेगी जो दोपहिया वाहन से अपनी फसल लाते ले जाते हैं. जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें डीबीटी के माध्यम से यह लाभ दिया जायेगा.
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren Govt) ने नए साल से ठीक पहले बाइक चलाने वालों को बड़ी राहत का ऐलान किया है। प्रदेश सरकार राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत (Petrol Rates Cut in Jharkhand) देगी। 26 जनवरी 2022 से झारखंड में बाइक चलाने वालों के लिए पेट्रोल सस्ता (Petrol Cheaper in jharkhand) हो जाएगा। उन्हें प्रति लीटर 25 रुपये की राहत मिलेगी।

झारखंड में बाइक चलाने वालों के लिए सस्ता पेट्रोल
झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय (Jharkhand CMO) की ओर से इसको लेकर ट्वीट किया गया है। इसमें कहा गया, ‘पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं। इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर 25 रुपये की राहत देगी। इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा।

अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा की असली कार्डधारी इस योजना का लाभ उठाएंगे या बंदरबांट होगी ये तो 26 जनवरी 2022 के बाद ही पता चल जायगा। 25 रूपये पेट्रोल का कीमत कम करना, लोगों ने इसे हेमंत सरकार का मास्टरस्ट्रोक भी करार दिया
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-


.