
- News 4 Public Desk :-बात अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की करे तो यहां भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. राजधानी लखनऊ में भी गर्मी की तपिश बरकरार है. शुक्रवार को यहां का अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है
उत्तर प्रदेश समते देश के कई राज्यों में इन दिनों तापमान लगातार बढ़ रहा है. झुलसाती तेज धूप और गर्म हवाओं के थपेड़ों के बीच इस सीजन अप्रैल में तापमान लगातार 40 के डिग्री के पार ही रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल गर्मी का कहर जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, विदर्भ में अगले पांच दिनों तक हीट वेव चलने वाली है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी 30 अप्रैल तक हीट वेव की स्थिति रहेगी
वहीं बात अगर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की करे तो यहां भी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. राजधानी लखनऊ में भी गर्मी की तपिश बरकरार है. शुक्रवार को यहां का अधिकतम पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक जाने की उम्मीद है, जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बता दें कि गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान लखनऊ में 43.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं प्रयागराज में गर्मी ने नई ऊंचाई छूई हैं. प्रयागराज जिला गुरुवार को देश का सबसे गर्म स्थान रहा है. संगम नगरी में दिन का अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है
वहीं मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक गर्मी से थोड़ी राहत की भी बात कही है. मौसम विभाग के अनुसार देश के उत्तर पश्चिम के ऊपर हल्का दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इसके असर से 29 से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ तक मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हवाओं के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वही एक ओर जहां बढ़ा हुआ तापमान लोगों के लिए परेशानी बना हुआ है तो वहीं दूसरी ओर मरुस्थल से आने वाली हवाएं इस मुसीबत को और बढ़ाएगी ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है

News4public के लिए Anuj Kumar की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें -दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने दी यूक्रेन को ये खास मदद, खुल जाएगी रूस की पोल


देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी NEWS वेबसाइट NEWS4PUBLIC ब्रेकिंग NEWS हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, LIVE न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|


.