भुरकुंडाराष्ट्रीय कवि संगम की राष्ट्रीय बैठक में झारखंड के प्रतिनिधि हुए शामिलसरोज झा झारखण्डी को मिला विशेष सम्मान
राष्ट्रीय कवि संगम की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक 4-5 फरवरी को अयोध्या (उ.प्र)स्थित होटल कृष्णा पैलेस में संपन हुई। बैठक में झारखंड की ओर से प्रांतीय महामंत्री सरोज झा झारखण्डी, वरीय उपाध्यक्ष चंद्रिका ठाकुर देशदीप और प्रांतीय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार ने प्रतिनिध के रूप में भाग लिया.

। दो दिवसीय राष्ट्रीय बैठक में देश के 25 प्रांतों से प्रतिनिधि शामिल हुए थे। बैठक राष्ट्रीय कवि संगम अपनी थीम राष्ट्र जागरण धर्म हमारा के भावी योजनाओं को लेकर गंभीर चिंतन मनन किया। वही अक्टूबर 2023 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय राम उत्सव की तैयारी को लेकर विभिन्न आयामों में बड़ी सार्थक और वृहद चर्चा हुई.
। जिसमें राकसं के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल,राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अशोक बत्रा,राष्ट्रीय सलाहकार राजेश चेतन सहित कई राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल थें।विराट कवि सम्मेलन में सरोज झा झारखण्डी को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया। कवि सम्मेलन मेबधाई देनेवालों में प्रांतीय अध्यक्ष विजय मेवाड़, राकेश नाजुक,
दिनेश रविकर, रवि शंकर उपाध्याय, श्याम कुंवर भारती, जीवन कुमार, डॉ सुरिंद्र कौर नीलम, मीना बंधन, प्राची झा, सुदीप अग्रवाल, निवेदिता श्रीवास्तव, किरण राज, डॉ सुबोध सिंह शिवगीत, रोहित अम्बष्ट, सुमन कुमार चाहत, अमित कुमार, विक्रांत मोहन, शंकर अग्रवाल आदि शामिल हैं।रिपोर्ट अभिषेक मिश्रा