News4public Desk:
Muzaffarpur Factory Blast: जानकारी के मुताबिक रविवार को ये धमाका मुजफ्फरपुर स्थित कुरकुरे नमकीन फैक्ट्री में हुआ. तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना दिन के करीब 10 बजे की बताई जा रही है

मुजफ्फरपुर. इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से हैं जहां एक फैक्ट्री में हुए हादसे (Muzaffarur Factory Blast) में छह मजदूरों की मौत की सूचना मिल रही है. घटना मुजफ्फरपुर जिले के बेला इंडस्ट्रियल एरिया (Bela Industrial Area) फेज टू के एक निजी कुरकुरे, नमकीन फैक्ट्री की है. जानकारी के मुताबिक रोज की तरह रविवार की सुबह भी कंपनी के अंदर मजदूर काम कर रहे थे इसी दौरान जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फट गया.
बॉयलर फटने से ही फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई और इसकी चपेट में आने से कई मजदूरों के हताहत होने की भी सूचना है. जानकारी के मुताबिक इस घटना में कई मजदूर घायल हैं और सभी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इस हादसे में और कितने लोगों की मौत हुई है या फिर कितने लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं, इसका आंकड़ा फिलहाल नहीं मिल पाया है.

मुजफ्फरपुर स्थित मैगी फैक्ट्री में हुआ. तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना दिन के करीब 9 बजकर 15 मिनट की की बताई जा रही है, जिसके बाद डीएम प्रणव कुमार और एसएसपी जयंतकांत भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने के दौरान हुआ धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज 5 किलोमीटर तक सुनी गई. तेज धमाके के कारण बगल के चूड़ा और आटा फैक्ट्री को भी नुकसान पहुंचा है और दोनों क्षतिग्रस्त हो गए.

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है इस No 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें |
रांची से News4public के लिए प्रेरणा सिंह की रिपोर्ट :-


.