News4public desk : सरकारी पैसा दुरूपयोग कैसे किया जाता है ये कोई झारखण्ड के अधिकारीयों से सीखे
लापरवाही का सारा नमूना आपको देखने को मिल जायगा। पतरातू प्रखंड के एक ऐसा पंचायत जिसका पंचायत भवन का आज तक उद्घाटन ही नहीं हुआ है सौदा बस्ती में यह पंचायत भवन 2005 से 6 के बीच बनाया गया है खंडर में तब्दील हो चुकी है .
पंचायत भवन सबसे बड़ी बात है पूरे पतरातू प्रखंड में सबसे ज्यादा मतदान करने वाले व्यक्ति हैं तो इसी पंचायत क्षेत्र में जब झारखंड में पंचायती राज नहीं आया था उससे पहले पंचायत भवन बना हुआ था


अब सरकार आपके द्वार कार्यक्रम स्कूल में किया गया पढ़ाई हुआ बाधित इस मामले को भाजपा के युवा मोर्चा के अंबर कुमार ने उठाया है झारखंड सरकार पर सीधा निशाना साधा लाखों रुपए की लागत से बना पंचायत भवन ठंड में तब्दील हो चुकी है बाइट अंबर कुमार भाजपा नेता महामंत्री
ये भी पढ़ें–इलाहाबाद के जज गौतम चौधरी पहुंचे लचरागढ़,जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरित
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public ।
रांची से News4public के लिए प्रेरणा सिंह की रिपोर्ट :-

.