दर्शकों के बीच हुआ नाटक “”उलगुलान का अंत नहीं
थियेटर के कलाकारों ने प्रस्तुति से दिल जीत लिया, नाटक के माध्यम से समाज को संदेश भी दिया, देश के लिए क्रांतिकारियों ने कैसे आवाज बुलंद करते हुए कुरीतियों से मुक्ति पाया था।
News4public Desk :- गुरुवार की शाम कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के मिनी सभागार के मंच पर अजय मलकानी के लेखन व निर्देशन में युवा रंगमंच के कलाकारों के द्वारा हिंदी नाटक उलगुलान का अंत नहीं का मंचन किया गया। झारखण्ड के कलाकारों को बेहतर मंच देने की कोशिश में JFT जुटी हुई है.

कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए नाटक जेएफटीए के सीमित स्टूडेंट्स दर्शकों के लिए रखा गया
नाटक में झारखंड आंदोलन की कहानी की शुरुआत से लेकर बिरसा मुंडा की धोखे से की गई हत्या की घटना को मंच पर परिकल्पित किया गया।
नाटक में अभिनय करने वाले कलाकारों में शामिल थे दीपक चौधरी, अभिराज, जितेंद्र वाढेर, साहिल, भारत, बादल मोहन सिंह, सोनू, संतोष पाठक, सन्नी, सिमरन वार्नवाल, शिवांग, रिया जुनी और शानू कुमार।

प्रकाश व्यवस्था पर थे शुभम पालीवाल, ध्वनि संचालन पर शंकर पाठक, वस्त्र विन्यास मौऊ रॉय और स्टेज प्रॉपर्टी रहा मुन्ना लोहार का।
जेएफटीए के निदेशक राजीव सिन्हा के मुताबिक रंगकर्मियों के लिए मंच खुला है, जहां कम से कम खर्च पर नाटकों का न केवल मंचन किया जा सकता है बल्कि नाटकों को यूटयूब चैनल इंडियन थिएटर लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक भी पहुंचाने की सुविधा है।

ये भी पढ़ें –झारखंड में मॉब लिंचिंग: युवक को घर से खींच कर भीड़ ने निकाला, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Prerna Singh की रिपोर्ट :-




.
