News4public Desk : Patratu पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए आमंत्रित किया गया वार्ता में भेल यूपीएल तथा एमटीसी के पदाधिकारियों ने भाग लिए संपन्न वार्ता में निम्नलिखित बिंदुओं पर सहमति बनी।
1.पीवीवीएनएल द्वारा निर्माणाधीन पावर प्लांट में कार्यरत भेल भेल के एजेंसी यूपीएल तथा एमटीसी में कार्यरत मजदूरों कामगारों में 75% यहां के विस्थापित प्रभावितों की नियुक्ति हुई है अथवा नहीं इसका खुलासा किया जाए और नहीं है तो सुनिश्चित किया जाए इस मांग पर आगामी 5 जनवरी 2022 को भेल 3 जनवरी 2022 को एमटीसी तथा 7 जनवरी 2022 को यूपीएल के साथ बैठक कर 75% का खुलासा करते हुए सुनिश्चित करने हेतु रास्ता निकाला जाएगा

आज आयोजित वार्ता में पीवीयूएनएल में स्थाई नौकरी के मांग पर प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही इस पर सरकार और प्रशासन से मिलकर नीति निर्धारण किया जाएगा ताकि आने वाले दिनों में विस्थापित प्रभावितों की नियुक्ति सुनिश्चित हो सके यह भी कहा गया कि विस्थापित प्रभावितों का वंशावली बनवा कर पहचान पत्र निर्गत करवाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर पहल किया जाएगा।
विस्थापित प्रभावित बेरोजगारों को वोकेशनल ट्रेनिंग करवाने की मांग पर शीघ्र सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया ताकि यहां के लोग ऑन जॉब ट्रेनिंग लेकर ट्रेंड हो जाए।


आज के वार्ता में भेल व भेल के एजेंसियों के द्वारा कार्यरत मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी का भुगतान नहीं करने पर मोर्चा के द्वारा पुरजोर विरोध दर्ज करवाया गया साथ ही 8 घंटे की जगह 12 घंटा काम करवाने पर रोक लगाते हुए न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करवाते हुए 12 घंटा का ओ टी भुगतान का मांग किया गया जिस पर प्रबंधन ने कहा की उसकी सुनिश्चिता हेतू शीघ्र पहल किया जाएगा।
वार्ता में पीवीयूएनएल भेल तथा यूपीएल प्रबंधन से विभिन्न विभागों में विस्थापित प्रभावित महिलाओं को भी योगिता अनुसार काम पर रखने पर भी सहमति बनी
कटिया हाउसिंग कॉलोनी के बाकी बचे लोगों को शीघ्र काम पर नियुक्त करने पर भी सहमति बनी।
आज आयोजित वार्ता में सभी 25-30 गांव में सीएसआर का काम करने का भी पीवीयूएनएल प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया।
दुर्गा ट्रांसपोर्ट के द्वारा विस्थापित प्रभावितों को नजर अंदाज करने सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने और लोडिंग अनलोडिंग में भ्रष्टाचार करने पर मोर्चा ने जोरदार विरोध करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट कर हटाने का मांग किया उस पर भेल प्रबंधन ने कार्रवाई करने की बात कही है।
वार्ता में मुख्य रूप से प्रबंधन की ओर CEO प्रेम प्रकाश,CGM एस जोसेफ SMHR विवेक सिंह GMसिविल मिवंतल मजूमदार DGM निकेत,BHEL प्रोजेक्ट डायरेक्टर आर पी दास,BHEL sr परिदा HR मनोज साह UPLRM ददन सिंह और विस्थापित प्रभावित संघर्ष मोर्चा की ओर से हजारीबाग लोकसभा सांसद प्रतिनिधि श्री नारायण चंद्र भौमिक आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह बड़कागांव विधानसभा के प्रभारी श्री रोशन लाल चौधरी मोर्चा के अध्यक्ष श्री आदित्य नारायण प्रसाद मोर्चा के संरक्षक श्री कुमेल उरांव मोर्चा के महासचिव भुनेश्वर महतो मोर्चा के मोर्चा के वरिष्ठ नेता बप्पी मुखर्जी उपाध्यक्ष अलीम अंसारी राजाराम प्रसाद प्रवक्ता किशोर कुमार महतो कोषाध्यक्ष प्रदीप महतो हरिहरपुर पंचायत के मुखिया श्री अमरनाथ महतो लबगा का का पंचायत के मुखिया श्री शिवप्रसाद मुंडा लंगा पंचायत के उप मुखिया श्री लालू महतो बल कुदरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विजय मुंडा मोर्चा के सचिव कौलेश्वर महतो अनिकेत कुमार भगवान सिंह छोटू करमाली सुरेश साव लक्ष्मीकांत बादल कुमार मनु मुंडा सयूब अंसारी रिंकू देवी विमला देवी शांति देवी चिंता देवी विष्णु कुमार सोनी सूरज कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें–इलाहाबाद के जज गौतम चौधरी पहुंचे लचरागढ़,जरूरतमंदो के बीच कंबल वितरित
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public ।
रांची से News4public के लिए प्रेरणा सिंह की रिपोर्ट :-

.