शिक्षक और कर्मचारियों के समक्ष भूखमरी की नौबत है तो कई शिक्षकों की आर्थिक तंगी की वजह से निधन हो चुकी है
News4public desk :- आज झारखण्ड प्रदेश पासवा के प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे के साथ डा.राजेश गुप्ता, निशा भगत,कुमार अभिषेक,डा.रक्षिता कुमारी ने मुख्यसचिव सुखदेव सिंह से मुलाकात कर निजी शिक्षण संस्थानों की समस्याओं से अवगत कराया।
निजी स्कूलों के प्रबंधन ने दिया बच्चों की टीकाकरण में मदद का भरोसा

15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए चल रही टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में राज्य के 47 हजार निजी विद्यालयों की ओर से
सहयोग करने का भरोसा दिलाया एवं निजी स्कूलों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा।
प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यसचिव से अनुरोध किया कि निजी स्कूल शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण एक महीने के अंदर पूर्ण करा देगी लेकिन यह तभी संभव है जब कक्षा 8 से 12 वीं तक के बच्चों का स्कूल खुलेगा।निजी विद्यालय में लगभग 5 लाख शिक्षक और कर्मचारी अपने स्कूल के मूलभूत संसाधनों के साथ बच्चों का टीकाकरण संपन्न करा सकते हैं। राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए पासवा के सदस्यों ने कहा पिछले दो साल से पठन-पाठन पूरी तरह से बन्द हो गया है,जिससे पढ़ाई से बच्चों का मोह भंग होता जा रहा है, तो वहीं निजी स्कूल लगातार बन्द होते जा रहे हैं, और कई निजी स्कुल बंद के कगार पर पहुंच चुके हैं संसथान में कार्यरत शिक्षक और कर्मचारियों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ गई है तो वहीँ कई शिक्षकों की आर्थिक तंगी की वजह से निधन भी हो गया हैं।
निजी स्कूलों की समस्याओं से मुख्य सचिव को अवगत कराया गया
मुख्य सचिव ने पासवा के विचारों को गंभीरतापूर्वक सुना एवं कहा कि मजबूरी में लॉकडाउन किए जाते हैं,स्कूल खोलना यह एक नाजुक मसला है लेकिन सरकार इस पर विचार करेगी, उन्होंने यह भी कहा कि निजी विद्यालयों की स्थिति अच्छी नहीं है उन्हें आर्थिक सहायता के मुद्दे पर भी प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया है कि कुछ न कुछ इस पर भी सरकार विचार करेगी। आलोक दूबे ने कहा है कि हम अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
हालंकि पासवा समय-समय पर सरकार को निजी स्कूलों को होने वाली समस्याओं से अवगत कराते रहती है, सरकार कई बार उनके ओर से दिए सुझावों पर अमल भी करती है लेकिन देखना बड़ा दिलचस्प होगा की आर्थिक मदद करने की जो बिंदु है उस मसले को सरकार कितना जल्दी हल करती है या अनसुना करती है |
ये भी पढ़ें –झारखंड में मॉब लिंचिंग: युवक को घर से खींच कर भीड़ ने निकाला, फिर जिंदा जलाकर मार डाला

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Prerna Singh की रिपोर्ट :-




.
