spot_img
15 C
New York
Saturday, September 30, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

कोरोना वायरस ने बच्‍चों को दे दी नयी टेंशन, शोध से हुआ खुलासा

News 4 Public Desk :- ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में किये गये शोध का जो नतीजा आया वो चिंता बढ़ाने वाला है. शोध में पता चला है कि बीते वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक 10 से 11 साल के बच्चों ने हफ्तेभर कार्य दिवसों के दौरान औसतन 56 मिनट ही शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लिया

 देश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद इसमें फिर कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 1569 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान कोविड की वजह से 19 लोगों की मौत हुई है. देश में अब 16400 एक्‍टिव केस शेष हैं. इस बीच कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को लेकर एक सर्वे सामने आया है जो बच्‍चों के लिहाज से चिंता पैदा करने वाला है. इस सर्वे में बच्चों की शारीरिक गतिविधियां के बारे में जानकारी दी गई है.

दरअसल ब्रिटेन में ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में एक ताजा शोध हुआ. जिसमें यह बात सामने आयी है कि लॉकडाउन में लगी पाबंदियां हटने तक बच्चों में शारीरिक गतिविधियां काफी कम हो गई थीं. इस शोध को बिहेवियरल न्यूट्रिशन एंड फिजिकल एक्टिविटी की अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में स्‍थान दिया गया है. पत्रिका में छपे अध्ययन की मानें तो, 2021 के अंत तक एक तिहाई से थोड़े ज्यादा (36 फीसदी) बच्चे ही राष्ट्रीय दिशानिर्देशों के अनुरूप शारीरिक रूप से सक्रिय नजर आये थे.


ब्रिस्टल यूनिवर्सिटी के नेतृत्व में किये गये शोध का जो नतीजा आया वो चिंता बढ़ाने वाला है. शोध में पता चला है कि बीते वर्ष अप्रैल से दिसंबर तक 10 से 11 साल के बच्चों ने हफ्तेभर कार्य दिवसों के दौरान औसतन 56 मिनट ही शारीरिक गतिविधियों में हिस्सा लिया. स्वास्थ्य एजेंसियों द्वारा कम से कम एक घंटे सक्रिय रहने की सिफारिश करने का काम किया गया था. यदि कंपेरिजन किया जाए तो यह बात सामने आती है कि महामारी से पहले इसी आयु वर्ग के बच्चे शारीरिक तौर पर औसतन आठ मिनट ज्यादा एक्‍टिव रहते थे.

उपरोक्‍त बातों पर गौर किया जाए तो ये बात सामने आएगी कि लॉकडाउन के दौरान उनकी शारीरिक गतिविधि 13 फीसदी गिर चुकी है. शोध की मानें तो इस अवधि में बच्चे हर दिन औसतन 25 मिनट ज्यादा निष्क्रिय यूं ही बैठकर समय व्‍यतीत करते रहे. खबरों की मानें तो शोध में 23 स्कूलों के 393 बच्चों और उनके अभिभावकों से राय ली गयी और इस संबंध में बातचीत की गयी.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1,569 नये मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,467 लोग डिस्चार्ज हुए और 19 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. अब देश में कुल सक्रिय मामले 16,400 हैं जबकि कुल पॉजिटिविटी दर 0.44% है.

News4public के लिए Anuj Kumar की रिपोर्ट

ADVT

ये भी पढ़ें -दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने दी यूक्रेन को ये खास मदद, खुल जाएगी रूस की पोल

ADVT

ADVT

देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी NEWS वेबसाइट NEWS4PUBLIC ब्रेकिंग NEWS हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, LIVE न्यूज अपडेट

आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|

ADVT
ADVT.

.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,875FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles