: गोरखपुरः कोरोना की आफत के दो साल बाद एक बार फिर गोरखपुर महोत्सव का आगाज बुधवार 11 जनवरी को शुरू हो गया है. महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के हाथों हुआ.
लेकिन असली आगाज और आनंद का माहौल जाने-माने गायक कैलाश खेर अपने सुरों से बिखरेंगे. इसी के चलते सिंगर ने एक वीडियो जारी की है. जिसमें उन्होंने खुद को सीएम योगी का छोटा भाई बताया है. कहा कि लोगों का कहना है कि अगर वह अपने बालों को मुंडवाले तो हूबहू सीएम योगी के भाई लगेंगे. कहा कि योगी जी भी उन्हें बहुत मानते हैं और कहते हैं कि अगर तुम एक्टिंग करोगे तो मेरा रोल तुम्हीं कर लेना.
वहीं, इस महोत्सव का समापन 13 जनवरी की शाम को होगा, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. जबकि इस समापन समारोह में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम मौजूद रहेंगे.

इसके बाद रात्रि में राष्ट्रीय स्तर के कवियों का कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. 13 जनवरी को गोरखपुर महोत्सव का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा होगा. मुख्यमंत्री की उपस्थिति में सम्मान समारोह, महोत्सव स्मारिका विमोचन, सुपर स्टार रवि किशन द्वारा काव्य पाठ और अग्निहोत्री बन्धुओं द्वारा भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा. सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी. इसके बाद बॉलीवुड नाईट के अंतर्गत सोनू निगम द्वारा गीतों की शमां बंधेगी

: महोत्सव के नोडल अधिकारी, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर ने कहा कि इस आयोजन को सफल बनाने और दर्शकों को आनंद के साथ व्यवस्थित माहौल देने का पूरा प्रयास किया गया है. सुरक्षा से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को भी व्यवस्थित किया गया है. इस महोत्सव के अंतर्गत प्रमुख आयोजन में उद्घाटन के बाद नेहा बेनर्जी बेंगलुरु द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी. इसके बाद सबरंग कार्यक्रम के अंतर्गत स्थानीय स्तर के उच्च कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
फिर बॉलीवुड नाईट के अंतर्गत अमन त्रिखा और कैलाश खेर द्वारा गायन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. 12 जनवरी को दोपहर में टैलेंट हंट के अंतर्गत चयनित कलाकारों द्वारा गायन और नृत्य की प्रस्तुतियां दी जाएंगी. सांयकाल में सुगम सिंह शेखावत के माध्यम से वनटांगिया के ग्रामीणों द्वारा फैशन शो प्रस्तुत किया जाएगा. इसके बाद बॉलीवुड नाईट के अंतर्गत असित त्रिपाठी और भोजपुरी नाईट के अंतर्गत पदमश्री मालिनी अवस्थी द्वारा गायन की प्रस्तुतियां दी जाएंगी.
इसी प्रकार उद्यान विभाग द्वारा आधुनिक बागवानी से अवगत कराया जायेगाशिल्प प्रदर्शनी में इस वर्ष, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, गुजरात, बिहार, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश असम सहित अन्य राज्यों से शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है. प्रदेश के विभिन्न जनपदों से भी इस वर्ष शिल्पियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है, जिसमें सहारनपुर फर्नीचर, बनारसी साड़ी, खुर्जा पोट्री, भदोही कालीन, लखनऊ चिकेन आदि प्रमुख हैं. स्थानीय उत्पाद में टेराकोटा व रेडीमेड गारमेंट भी प्रदर्शित किया जाएगा
: महोत्सव का आयोजन चंपा देवी पार्क में होगा, जिसमें लगभग 250 स्टॉल लगाये जाएंगे. यहां पर पर्यटकों, दर्शकों के खान-पान के लिए फूड स्टॉल भी लगाये जाएंगे. महोत्सव में इस वर्ष कृषि प्रदर्शनी के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा आधुनिक फार्मिंग के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों से किसान भाईयों अवगत कराया जायेगा.