जन विश्वास यात्रा में करेंगे योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार

पीएम, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, परिवहन मंत्री, सब मैदान में
राजनितिक पंडितों की माने तो – अगर गलती से भाजपा के हाथ से यूपी चुनाव हाथ से निकल गई यानी हार का सामना करना पड़ा तो समझ लीजिए 2024 में दिल्ली की बागडोर संभालना काफी मुश्किल भरा हो सकता है क्योंकि यूपी में लोकसभा सीट सबसे ज्यादा है खैर अभी चुनाव में वक्त है कुछ भी कहना जल्दबाजी हो सकता है ये तो वक्त ही तय करेगा की, किसका होगा राज सिंहासन में राजतिलक ! योगी। … अखिलेश ..या फिर मायावती बुआ का।
अखिलेश पर योगी का वार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से मिले करोड़ों रुपयों को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। योगी ने ट्विट किया, ‘आज पैसा दीवारों से निकल रहा है, कमरे नोटों से भरे पड़े हैं। अब जनता को समझ में आ रहा होगा कि बबुआ नोटबंदी का विरोध क्यों करता था।’
मेरठ के लिसाड़ी रोड स्थित खुशहाल नगर में सड़क, सफाई, पानी आदि की समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी सपा नेता जिया उल हक पानी की टंकी पर चढ़ गए। उन्होंने फिल्मी अंदाज में शोर मचाना शुरू कर दिया, जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। टंकी परिसर में खड़े सभी लोग उसको नीचे उतरने का आग्रह करते रहे लेकिन वह टंकी पर चढ़कर समस्याओं से लिखी पर्ची नीचे फेंकते रहे।
पांच राज्यों में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर अब जनवरी में फैसला होगा।
चुनाव आयोग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जनवरी, 2022 में एक और बैठक करेगा। इसके बाद तय किया जाएगा कि चुनाव कराए जाएं या फिर उन्हें स्थगित कर दिया जाएगा। दरअसल, सोमवार को चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब व मणिपुर में कोरोना व ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों पर चर्चा की गई। इन राज्यों में 2022 में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं।

भाजपा की जनविश्वास यात्रा रविवार को बांसगांव, खजनी, हरपुर बुदहट, सहजनवां, गोरखपुर ग्रामीण और शहर विधानसभा क्षेत्र से गुजरी। सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुष्प वर्षा करके यात्रा का स्वागत किया गया। टिकट के दावेदारों ने भीड़ जुटाकर ताकत का एहसास भी कराया। हरपुर बुदहट व टाउनहाल की जनसभा में सबने मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और एक बार फिर भाजपा सरकार बनाने का दम भरा।
सीएम योगी ने कहा- युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों की जगह जेल होगी, सपा ने किया पलटवार
अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। इनमें उत्तर प्रदेश की चर्चा सबसे ज्यादा है। 403 विधानसभा सीट वाले इस प्रदेश में चुनावी हलचलें तेज हो गई है। राजनीतिक बयानबाजी से नेता एक-दूसरे पर निशाना साध रहे। चुनावी वादों की भी बौछार होने लगी है। पढ़िए राजनीति से जुड़े पल-पल के अपडेट्स…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर समाजवादी पार्टी ने पलटवार किया है। युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट देने के दौरान मुख्यमंत्री ने पेपर लीक की घटना का जिक्र किया था। कहा था, ‘प्रदेश के युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा, उसकी जगह जेल होगी।’
इसी को रीट्विट करके हुए सपा ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। सपा ने लिखा, ‘पेपर लीक करा, खिलवाड़… आरक्षण खत्म कर, खिलवाड़… नौकरी मांगने पर लाठियां दे, खिलवाड़…घर खर्च, बुजुर्गों की दवाई, भाई बहनों की पढ़ाई में महंगाई की आग लगा, खिलवाड़…बहुत किया भाजपा ने खिलवाड़, सरकार को नौजवान देंगे उखाड़।’
योगी ने कहा- युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों की जगह जेल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रदेश में स्नातक, स्नातकोत्तर, मेडिकल, इंजीनियरिंग और कौशल विकास प्रशिक्षण से जुड़े विद्यार्थियों को मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण की योजना का आगाज किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में प्रतीकात्मक रूप से कुल 26 छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन दिया। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद 60 हजार विद्यार्थियों में टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पेपर लीक की घटना पर कहा, ‘प्रदेश के युवाओं के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा, उसकी जगह जेल होगी।’
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-


.