उरीमारी सीसीएल बरकासयाल प्रक्षेत्र के स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम में हो रहे दो दिवसीय खेल-कूद प्रतियोगिता आज सम्पन्न हुआ।
दो दिवसीय फाइनल प्रतियोगिता मे स्टेडियम पहुंचे डीटी भोला सिंह रांची एवं महाप्रबंधक अमरेश सिंह सहित सभी अतिथियों का स्वागत झारखंड की पारंपरिक सांस्कृतिक ढोल नगाड़े के साथ किया गया।

डिटी भोला सिंह रांची एवं महाप्रबंधक का स्वागत अंगवस्त्र और बुके देकर किया गया। वहीं पुष्प देकर अन्य गणमान्य अतिथियों का भी स्वागत किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऊरीमारी कि टीम ने प्राप्त किया वहीं दुसरा स्थान भुरकुंडा के टीम ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में उरीमारी परियोजना, भुरकुंडा परियोजना रिजनल वर्कशॉप, महाप्रबंधक कार्यालय, सयाल-सौंदा डी-सेंट्रल सौंदा-रिजनल स्टोर और बिरसा परियोजना के खिलाड़़ी भाग ले रहे हैं साथ ही इस प्रतियोगिता में कोयलांचल के लोगों ने भी भाग लिया।


महिला वर्ग में दौड़,तिरंदाजी, साईकिल रेस, घड़ा दौड़, शॉटपुट,हाई जंप, लॉन्ग जंप, हैमर थ्रो, रिले रेस, डिस्कस थ्रो, हर्डल में खिलाड़़ी ने हिस्सा लिया। सभी सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो शिल्ड अंगवस्त्र, सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। वहीं साइकिल रेस के दौरान एक खिलाड़ी हुआ घायल, आपस में साइकिल टकराने से चोट लगने घायल हुए खिलाड़ी के बेहतर इलाज के लिए अस्पताल रेफर किया गया।
देश दुनिया की तमाम ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखते रहें News4public के साथ।