
- News 4 Public Desk :-पिता आजम खां की जेल में बंद होने के दौरान मदद न करने से नाराज सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम और उनके पिता ने इस बैठक में शामिल न होने का फैसला कर लिया है. रविवार की सुबह से इस बात की चर्चा थी कि पिता-पुत्र दोनों ही इस बैठक में शरीक नहीं होंगे.
Lucknow News: समाजवादी पार्टी से सपा विधायक आजम खां की नाराजगी रविवार को जगजाहिर हो गई. कयास तो कई दिनों से लग रहे थे मगर अब जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने सभी विधायकों की बैठक बुलाई तो उस पर मुहर लग गई है. पिता आजम खां की जेल में बंद होने के दौरान मदद न करने से नाराज सपा विधायक अब्दुल्लाह आजम और उनके पिता ने इस बैठक में शामिल न होने का फैसला कर लिया है. रविवार की सुबह से इस बात की चर्चा थी कि पिता-पुत्र दोनों ही इस बैठक में शरीक नहीं होंगे. दोपहर में इस बात की तस्दीक हो गई है कि अब वे विधानमंडल दल की बैठक में शामिल नहीं होंगे. यही नहीं इस बैठक में शिवपाल सिंह यादव भी शामिल नहीं हुए हैं.
बैठक का अचानक ही बदल दिया गया समय
स्थानीय मीडिया ने जब इस बारे में सवाल पूछे तो उन्हें बताया गया कि अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इसी वजह से आजम खां सपा की बैठक में शामिल नहीं होंगे. अपने पिता साथ देते हुए उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम भी बैठक से दूर ही रहेंगे. पिछले करीब एक माह से सपा के कद्दावर नेता आजम खां और उनके समर्थक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. यही नहीं आजम खां भी अपने चिपरिचित अंदाज में अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. बता दें कि समाजवादी पार्टी विधानमंडल दल की बैठक कल यानी 22 मई को प्रदेश कार्यालय में दोपहर 12 बजे से होगी. बैठक में विधान सभा सदस्यों के साथ ही विधान परिषद सदस्यों की भी उपस्थिति अनिवार्य की गई है. बता दें कि इससे पहले यह बैठक आज शाम को पांच बजे होनी थी पर ऐन मौके पर सपा प्रमुख ने इसे रद्द कर दिया.
News4public के लिए Manisha Prasad की रिपोर्ट


ये भी पढ़ें -दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने दी यूक्रेन को ये खास मदद, खुल जाएगी रूस की पोल


देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी NEWS वेबसाइट NEWS4PUBLIC ब्रेकिंग NEWS हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, LIVE न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|


.