सिमडेगा जिला के कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत लचरागढ़ में क्रिसमस के मौके पर इलाहाबाद के वरिष्ठ जज गौतम चौधरी के लचरागढ़ पहुंचने पर हुई भव्य स्वागत ,बता दें कि इलाहाबाद के जज गौतम चौधरी लचरागढ़ में अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे इस दौरान लचरागढ़ वासियों के द्वारा भव्य स्वागत झारखण्ड की पारंपरिक गाजे-बाजे के साथ प्रिंस चौक से लचरागढ़ मुख्य चौक तक लाया गया जहां लोगों ने माला पहनाकर जज गौतम चौधरी का स्वागत किया ।

ढिबरी युग में जी रहे हैं धनबाद जिला के मारिचो पंचायत के ग्रामीण
इस मौके पर जज गौतम चौधरी के द्वारा जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया, कंबल लेने वालों के चेहरे पर खुशियां झलक रही थी।
मौके पर एनडीसी, कोलेबिरा प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक अलोक कुमार,कोलेबिरा थाना प्रभारी रामेश्वर भगत धर्मपाल राम ,कर्मपाल राम, विनय अग्रवाल के अलावा कई अन्य माननीय लोग मौजूद रहे।
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public ।
सिमडेगा (Lachragarh ) से संवाददाता दिनेश ठाकुर की रिपोर्ट