News4pub Desk पतरातु एनटीपीसी कंपनी खिलाफ अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल किया पांचवे दिन जारी 94 लोग धरने पर जो बैठे हैं जिनके मांग नहीं पूरी हो पाई है अब तक रिम्स में 23 दिसंबर को आंदोलनकारी हेल्लो को रिम्स रेफर किया गया था, जिसमें सबसे पहले रुपेश पुरी को रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के बाद कल रुपेश सभी लोग के साथ वापस आया, आज उसे फिर रेफर किया गया है सरकार की नींद नहीं जाग रही है

धरना स्थल पर बैठे लोगों में आक्रोश देखा गया जमकर राज्य सरकार और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी की गई साथ ही सरकार से मांगों पर विचार करने के लिए गुहार लगाई|
दर्जनों आंदोलनकारियों की हालत गंभीर कई लोग अस्पताल में हुए भर्ती

धरना स्थल पर बैठे आंदोलनकारी ने कहा
सरकार की नींद नहीं टूट रही है आखिर आपकी मंशा क्या है सरकार का , सांसद महोदय को भी इस मामले से अवगत कराए गई है समिति के द्वारा लेकिन की प्रतिनिधि नहीं पहुंचे हैं अजीब सवाल उठना शुरू हो चुका है अब 2 दिनों के आंकड़ा दिखाइए तो 15 लोग को रिम्स रेफर किया गया है अब तक लगभग दो दर्जन से ऊपर लोग सलाइन चढ़ाई जा चुकी है

आखिर अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा की इनकी मांग पूरी कब होती है सरकार और कम्पनी के बीच में पीस रही है झारखण्ड की भोली भली जनता
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें News4public
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
Ranchi पतरातु से News4public के लिए Abhishek Mishra की रिपोर्ट :-


.