पाकुड़ में बस और सिलेंडर लदे ट्रक की भीषण टक्कर, 16 यात्रियों की गई जान, 15 लोग घायल

हाइलाइट्स
News4public Ranchi :- झारखंड में पाकुड़ में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। जब अमड़ापाड़ा थाना इलाके के कमरडीहा गांव के पास यात्री बस और सिलेंडर लदे ट्रक की भिड़ंत हो गई। जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। इस घटना में 15 अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 16 लोगों के मारे जाने की पुष्टि डीआईजी दुमका सुदर्शन मंडल ने की है। उपायुक्त वरुण रंजन, पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन, सिविल सर्जन डॉ रामदेव पासवान पूरी टीम के साथ सदर अस्पताल में कैम्प किए हुए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा का एलान उपायुक्त ने किया है।

इस घटना में जहां 10 लोगों की मौत हो गई है वहीं कई लोगों के हताहत होने की खबर मिल रही है. फिलहाल मृतकों की संख्या में और इजाफा हो सकता है. कितने लोग जख्मी हैं इसका आंकड़ा सामने नहीं आ पाया है.
घटना ट्रक और बस की आमने सामने की टक्कर में हुई.. बताया जा रहा है कि कृष्णा रजत बस और एलपीजी सिलेंडर से भरे ट्रक में आमने-सामने की ज़ोरदार टक्कर हुई. तेज रफ्तार वाले एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. मृतकों में अधिकांश लोग बस यात्री थे. टक्कर के बाद बस में सवार लोग सड़क पर आ गिरे

मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग भी राहत और बचाव के कार्य में जुटे हुए हैं. पुलिस भी घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची है. इस घटना की विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है.
घायलों को ले जाया गया अस्पताल
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमड़ापाड़ा में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि बरहरवा से पागल बाबा नामक यात्री बस दुमका की ओर जा रही थी, इसी क्रम में सालपतरा के निकट टैंकर और यात्री बस के बीच टक्कर हो गई।
घने कोहरे के चलते हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना की मुख्य वजह घना कोहरा बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बतया जा रह है कि मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें –PM Modi को काला झंडा दिखाने वाली महिला कांग्रेसी को बदमाशों ने मारी गोली
देश दुनिया की तमाम ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के देखते रहें विश्वसनीय हिंदी News वेबसाइट News4public ब्रेकिंग News हिंदी में सबसे पहले पढ़ें | आज की ताजा खबर, Live न्यूज अपडेट
आप भी बन सकते हैं 1 Day रिपोर्टर यदि आपके आस पास भी कोई अप्रिय घटना घटी है, या कोई गड़बड़ी हो रही है जिसकी जानकारी आपके पास है इस No पर 9470129017 न्यूज और वीडियो भेजें | या ईमेल करें News4public21@news4public21gmail.com|
News4public के लिए Jyoti Yadav की रिपोर्ट :-




.
