पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इमरान खान की पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने महिलाओं के लिए एक फरमान जारी किया है। सरकार ने वहां रहने वाली सभी महिला स्टूडेंट्स और टीचर्स के लिए हिजाब पहनना अनिवार्य कर दिया है। पाकिस्तान के समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक PoK की सरकार ने इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है।
अधिसूचना के अनुसार महिला छात्रों और शिक्षकों के लिए सह-शैक्षिक संस्थानों में हिजाब पहनना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही कहा गया है कि आदेशों के उल्लंघन पर संस्था के प्रमुख के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ट्वीट में मारियाना बाबर ने कहा कि POK सरकार ने छात्राओं और महिला शिक्षकों के लिए को-एजुकेशन वाले शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने के लिए अनिवार्य कर दिया है.
पिछले साल तालिबान ने महिलाओं के लिए अफगानिस्तान में सार्वजनिक रूप से हिजाब पहनना भी अनिवार्य कर दिया था