तमिलनाडु के नाम पर सामने आए वायरल वीडियो को लेकर सियासी हलचल तेज है. राजनीतिक गलियारों से इसे लेकर कई तरह की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ चुकी है. एक ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार सदस्यीय जांच टीम वहां भेजी है तो वहीं तेजस्वी ने वायरल वीडियो को झूठ बताया और इस मामले को भी झूठा करार दिया. सोमवार को सांसद चिराग पासवान तमिलनाडु पहुंच रहे हैं. वहां जाकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे
चिराग ने कहा था कि बिहारी मजदूरों की सुरक्षा सबसे जरूरी है. वह बाहर राज्य काम करने और रोजी रोटी कमाने जाते हैं. इस तरह की खबरें आ रहीं हैं तो इसकी जांच होनी चाहिए. इसी सिलसिले में वो मजदूरों की सुरक्षा को आश्वस्त करने के लिए वहां के राज्यपाल से आज मुलाकात करेंगे.
इस मामले पर पप्पू यादव ने भी आवाज उठाई है. उनका भी कहना रहा है कि मामले की जांच होनी चाहिए. इसके अलावा प्रशांत किशोर ने भी तेजस्वी का घेराव किया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो रीट्वीट किया था और दोनों राज्यों की सरकार पर सवाल दागा था. जो वीडियो उन्होंने रीट्वीट किया उसमें बिहारी मजदूरों से मारपीट की जा रही थी.