spot_img
17.9 C
New York
Tuesday, October 3, 2023

Buy now

Advertise

spot_img

झारखण्ड : रामगढ़ के गोला थाना में हंगामा मामला : 17 नामजद आजसू नेता समेत 100 अज्ञात पर मामला दर्ज

गोला थाना में आजसू के 17 नेता एवं 100 अज्ञात कार्यकर्ताओं पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी के ऊपर थाना परिसर में मजमा लगाकर हो हंगामा करने का आरोप है. धारा 147, 346, 353, 504, 506 के तहत नामजद प्राथमिकी जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, विजय ओझा, जलेश्वर महतो, राजमोहन महतो, विशु रजवार, दीवाली महतो, इम्तियाज अंसारी, ममता सोनी, अनूप प्रसाद, गोबिन्द मुंडा, पंकज महतो, निखिल कुमार दांगी, सुरेश नायक, सुबोध कुशवाहा, सरस्वती देवी, काशी दांगी, कुंदन कुशवाहा पर दर्ज की गई है.

बता दें कि गोला थाना पुलिस ने डीभीसी चौक गोला निवासी आजसू कार्यकर्ता सागर गोस्वामी को महिला से छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इसी मामले में आजसू नेता दिलीप दांगी के नेतृत्व में सैकड़ों आजसू कार्यकर्ता थाना पहुंच कर डीएसपी किशोर कुमार रजक पर पक्षपात कर झूठा मुकदमा में फंसाकर जेल भेजने का आरोप लगा रहे थे. पुलिस के साथ आजसू नेताओं की जोरदार तीखी बहस भी हुई. बताया गया कि छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने चार आजसू कायकर्ताओं को हिरासत में लिया. जिसमें तीन को छोड़ दिया, वहीं एक कार्यकर्ता सागर गोस्वामी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. देर शाम पीआर बॉन्ड पर कोर्ट से उसे जमानत मिली

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
21,200SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles