समाजवादी पार्टी के युवा नेता फहद अहमद के साथ अचानक शादी करके बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने फैंस को चौंकी दिया था. शादी के बाद ही उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट एक वीडियो शेयर बताया था कि उनकी प्रेम कहानी कैसे शुरू हुई थी.

इसके बाद अब स्वारा ने अपने सुहागरात की कुछ तस्वारें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी है

स्वरा ने सुहागरात की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनकी सुहागरात की सेज सजी नजर आ रही हैं.

. उनके बेड को गुलाब और कई प्रकार के फूलों से सजाया गया था और सबसे बड़ी बात ये है कि उनकी सुहागराज वाली सेज को खुद उनकी मां ने सजाया था.
अपनी इस सेज के लिए स्वरा ने अपनी मां का शुक्रिया अदा किया है और स्टोरी में उन्हें मेंशन करते हुए लिखा है कि उन्होंने पूरी तरह यह कोशिश की कि उनकी सुहागरात फिल्मी हो जाए.